A
Hindi News हेल्थ Yoga Tips : गैस-एसिडिटी और इनडायजेशन की समस्या से कैसे पाएं राहत? स्वामी रामदेव से जानिए कारगर उपाय

Yoga Tips : गैस-एसिडिटी और इनडायजेशन की समस्या से कैसे पाएं राहत? स्वामी रामदेव से जानिए कारगर उपाय

Yoga Tips : अगर आप वाकई में 100 साल हेल्दी रहना चाहते हैं तो रोजाना योग के साथ..खान-पान में थोड़ा बदलाव करें। थाली में 55% मोटा अनाज ..15% प्लांट बेस्ड प्रोटीन..और 30% फैट को शामिल करें

Yoga Tips- India TV Hindi Image Source : TWITTER Yoga Tips

Highlights

  • गैस-एसिडिटी और इनडायजेशन से परेशान हैं लोग
  • कोरोना के बाद छोटे-छोटे बच्चों के पेट का हाल

जिंदगी में आपको कई बार 'जुग-जुग जियो' का आशीर्वाद मिला होग। लेकिन क्या आपने कभी सोचा..ऐसी लंबी उम्र..कैसे जी जा सकती है....वो भी तब..जब सेहत के सैकड़ों दुश्मन चारों ओर घूम रहे हों। लंबी उम्र की बात तो तब सोचें..जब सेहत ठीक रहे अब डायजेशन को ही ले लीजिए। कोरोना क्या आया...सबसे ज्यादा पेट को बीमार कर गया..100 में 99 लोग गैस-एसिडिटी और इनडायजेशन की परेशानी झेल रहे हैं।

अच्छा सिर्फ बड़े ही नहीं..कोरोना के बाद छोटे-छोटे बच्चों के पेट का हाल भी बुरा है। एक सर्वे के मुताबिक--तीसरी लहर के बाद..बच्चों में कब्ज के 30% मामले बढ़े हैं। और उसकी वजह से बच्चे मोटे हो रहे हैं..विटामिन-डी की कमी..और स्वभाव में भी बदलाव आया है जब पेट में इतना कुछ उल्टा-पुल्टा चल रहा हो..तो सेहतमंद कैसे रहेंगे..और हेल्थ सही नहीं रहेगी..तो लंबा कैसे जीएंगे।

हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसका भी उपाय ढूंढ़ लिया है, अगर आप वाकई में 100 साल हेल्दी रहना चाहते हैं तो रोजाना योग के साथ..खान-पान में थोड़ा बदलाव करें। थाली में 55% मोटा अनाज ..15% प्लांट बेस्ड प्रोटीन..और 30% फैट को शामिल करें..इतना ही नहीं...डायजेशन परफेक्ट रहे..इसके लिए 10 से 20 साल की उम्र में..50% कैलोरी साबुत अनाज..फल-सब्जियां..और दूध से लें..बाकि के 50% डेयरी प्रोडक्ट्स..दाल..नट्स..बेजिटेबल ऑयल से लें।

तो वहीं 21 से 30 साल के बीच 50-25-25 का फॉर्मूला अपनाना होगा। अब डेयरी प्रोडक्ट..नट्स..दालें ज्यादा खाएं..और आधी कैलोरी साबुत अनाज..फल-सब्जियां..बेजिटेबल ऑयल से लें। 31 के उम्र में आते ही पाचन ठीक रखने के लिए पहरेज की आदत भी डालनी होगी। जिसमें ऐडेड शुगर और कार्बोनेटेड ड्रिंक सबसे पहले छोड़ें।

अब बात 41-50 की कर लेते हैं, डायजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने के लिए..नमक का इस्तेमाल कम करना होगा..खाने में फाइबर बढ़ाना होगा। इसके बाद 51 के पार की बात पेट सेट रखाना चाहते हैं तो-पानी की मात्रा बढ़ाना जरूरी है। वैसे ये सब तभी असरदार होंगे..जब पेट के सभी आर्गन एक्टिव और स्ट्रॉन्ग रहेंगे..और ये होगा रोजाना योग से।

कोरोना का साइड इफेक्ट- पाचन बनाएं परफेक्ट  
सुबह उठकर गुनगुना पानी पीएं
एलोवेरा,आंवला गिलोय लें 
बाज़ार की चीज़ें खाने से बचें
पानी को उबालकर पीएं 
रात में हल्का खाना खाएं

Chirata Benefits: चिरायता के सेवन से डायबटीज़ सहित ये गंभीर बीमारियां होंगी अंडर कंट्रोल, ऐसे करें इस्तेमाल

कब्ज को इन चीज़ों से करें दूर

  • पपीता
  • बेल
  • सेब
  • अनार
  • नाशपाती
  • अमरूद

कब्ज़ की करें छुट्टी 

  • सौंफ और मिश्री चबाएं
  • जीरा,धनिया,सौंफ का पानी लें
  • खाने के बाद भुना अदरक खाएं

Uric Acid: यूरिक एसिड से हैं परेशान? तो लौकी का सूप खत्म कर सकता है जोड़ों का दर्द, यूं करें सेवन

खत्म करें एसिडिटी

  • लौकी-तुलसी का जूस पीएं
  • बेल का जूस फायदेमंद 

गैस होगी दूर, मिलेगा सुकून 

  • अंकुरित मेथी खाएं
  • मेथी का पानी पीएं 
  • अनार खाएं 
  • त्रिफला चूर्ण लें 
  • खाना अच्छे से चबाएं 

Pumpkin Seeds: कद्दू के बीज हैं आपकी सेहत के लिए बहुत असरदार, फायदे जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान

Latest Health News