बच्चों में भेंगापन एक ऐसी स्थिति है जिसमें उनकी आंखें किसी चीज पर एक साथ ध्यान केंद्रित नहीं कर पाती हैं। इसमें आंखें अलग-अलग दिशाओं में देखती हैं। बच्चों में यह समस्या आम होती है, लेकिन इसे ठीक किया जा सकता है।
भेंगापन होने के कई कारण हो सकते हैं जिनें से कुछ को अनुवांशिक होता हैं तो कई बच्चों को गर्भावस्था में पोषक तत्व न मिल पाने के कारण, प्रसव के समय किसी तरह चोट लगने के कारण भी होता है।
स्वामी रामदेव के अनुसार इसे योग के द्वारा आसानी से सही किया जा सकता है।
- बच्चें की आंखों को गोल-गोल 2-5 बार नियमित रूप से घुमवाएं।
- अनुलोम विलोम कराएं।
एक्यूप्रेशर थेरेपी
इस आसनों के अलावा एक्यूप्रेशर से भी इससे निजात पा सकते हैं। इसके लिए पैरों या हाथों की पहली और दूसरी अंगूली के बीच के हिस्से को 2-3 मिनट नियमित रूप से दबाएं।
Latest Health News