A
Hindi News हेल्थ माइग्रेन की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

माइग्रेन की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

माइग्रेन को ट्रिगर करने वाली वजह जितनी कॉमन है। दर्द उतना ही खतरनाक है। दुनिया के हर 7वें शख्स को माइग्रेन है।

सिरदर्द यानि माइग्रेन आस पास की छोटी छोटी चीज़ों से ही इफेक्ट होता है। मौसम में बदलाव माइग्रेन को ट्रिगर करता है। आप भूखे हैं तो सिरदर्द शुरु हो जाता है । तेज़ रोशनी और तेज़ आवाज़, नींद पूरी नहीं हुई या फिर ज्यादा नींद न लेने के कारण सिर में दर्द होगा। कई बार तो कम पानी पीने के कारण भी सिर के भारीपन की वजह बन सकता है। 

माइग्रेन को ट्रिगर करने वाली वजह जितनी कॉमन है। दर्द उतना ही खतरनाक है। दुनिया के हर 7वें शख्स को माइग्रेन है और कई बार तो ये दर्द 1 घंटे से लेकर 1 हफ्ते तक बना रहता है और मरीज़ को bedridden कर देता है। लेकिन आपको बता दें कि रोजाना 40 मिनट पसीना बहाकर आप माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं

Yoga for Lipoma: शरीर में छिपी गांठे हो सकती है जानलेवा, स्वामी रामदेव से जानिए लिपोमा का असरदार इलाज

शोधों के अनुसार एक्सराइज़ या योग से endorphin हॉर्मोन रिलीज होता है जो बॉडी के लिए नेचुरल पेनकिलर तो है ही। इसके साथ ही स्ट्रेस को कम करता है और अच्छी नींद आती है। जानिए स्वामी रामदेव से कैसे इस समस्या से पाए छुटकारा। 

स्वामी रामदेव के अनुसार माइग्रेन में आधा सिर दर्द होता है। पूरा सिरदर्द और सिरदर्द के साथ नाक बंद हो जाए तो वह साइनस का दर्द होता है। 

माइग्रेन की वजह 

  • मौसम  
  • भूख 
  • डिहाइड्रेशन
  • नींद 
  • तेज़ रोशनी
  • तेज़ आवाज़
  • हार्मोन  
  • स्ट्रेस
  • तेज़ खुशबू

माइग्रेन के लक्षण 

  • आधे सिर में दर्द
  • उल्टी आना 
  • चक्कर आना 
  • चिड़चिड़ापन
  • आंखों में जलन 
  • झनझनाहट

Stomach Gas Pain: पेट में गैस बनने और तेज दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं 6 आसान घरेलू नुस्खे

सिरदर्द के प्रकार

  • साइनस
  • सर्वाइकल सिरदर्द
  • टेंशन
  • माइग्रेन
  • क्लस्टर सिरदर्द

माइग्रेन से निजात पाने के लिए योगासन

यौगिक जॉगिंग

  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है

ताड़ासन

  • गठिया में बेहद कारगर
  • दिल की बीमारी में कारगर
  • शरीर को लचीला बनाता है
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है

सूक्ष्म व्यायाम

  • बॉडी को एक्टिव करता है
  • शरीर पूरा दिन चुस्त रहता है
  • शरीर में थकान नहीं होती
  • कई तरह के दर्द से राहत
  • ऊर्जा, स्फूर्ति का संचार करता है

सूर्य नमस्कार

  • डिप्रेशन दूर करता है
  • एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  • वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
  • शरीर को डिटॉक्स करता है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • पाचन तंत्र बेहतर होता है
  • शरीर को ऊर्जा मिलती है
  • फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन

दिनभर शरीर में दर्द-अकड़न है फाइब्रोमायल्जिया के लक्षण, स्वामी रामदेव से जानें मसल्स के इस रोग को दूर करने का उपाय

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, माइग्रेन, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  • इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मोटापा कम करने में सहायक
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

सर्वांगासन

  • बच्चों की मेमोरी शार्प होती है
  • IQ लेवल बढ़ाने में मददगार
  • बच्चों का कंसंट्रेशन बढ़ता है
  • याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
  • आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा
  • थायरॉयड ग्लैंड को एक्टिव होता है
  • हाथ-कंधे मजबूत बनते हैं
  • ब्रेन को पर्याप्त ब्लड मिलता है
  • हार्ट मसल्स एक्टिव होता है
  • शुद्ध रक्त दिल तक पहुंचता है

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, माइग्रेन, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

हलासन

  • इस आसन से दिमाग शांत होता है 
  • थायराइड की बीमारी ठीक होती है 
  • स्ट्रेस और थकान मिटाता है
  • रीढ़ की हड्डी और कंधों में खिंचाव आता है 
  • डायबिटीज़ की परेशानी दूर होती है 
  • डायजेशन में सुधार आता है 

शीर्षासन

  • चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाती हैं
  • चेहरे में चमक आती है, सुंदरता बढ़ती है
  • त्वचा मुलायम और खूबसूरत बनती है
  • रोज अभ्यास से सफेद बाल काले होते हैं
  • बालों को झड़ने से रोकने में मददगार
  • मानसिक शांति और स्मरण शक्ति बढ़ती है
  • दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है 
  • आंखों की रोशनी बढ़ाने में कारगर
  • आत्मविश्वास, धैर्य, निडरता बढ़ाता है 
  • एकाग्रता, उत्साह, याददाश्त बढ़ाता है

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, माइग्रेन, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

उष्ट्रासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है
  • कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  • पीठ दर्द में बेहद लाभकारी
  • फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, माइग्रेन, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

शशकासन

  • शशकासन से दूर होता है डायबिटीज
  • तनाव और चिंता दूर होती है
  • क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
  • मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
  • माइग्रेन के रोग में फायदेमंद
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
  • दिल के मरीजों के लिए लाभकारी

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, माइग्रेन, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

गोमुखासन

  • फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • शरीर को लचकदार बनाता है
  • सीने को चौड़ा करने में सहायक
  • शरीर के पॉस्चर को सुधारता है
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • दृढ़ इच्छाशक्ति का विकास करता है
  • लिवर-किडनी की समस्या में लाभकारी

शलभासन

  • आपके फेफड़े सक्रिय होते हैं
  • अस्थमा रोग कंट्रोल होता है
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  • खून को साफ करता है
  • शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  • हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
  • वजन कम करने में मदद करता है

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • गैस और कब्ज से राहत मिलती है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • सर्वाइकल ,पेट दर्द, गैस्ट्रिक, कमर दर्द में फायदेमंद
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, माइग्रेन, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

  • माइग्रेन से निजात पाने के लिए प्राणायाम

  • कपालभाति
  • अनुलोम विलोम
  • उद्गीथ
  • उज्जायी
  • भ्रामरी

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, माइग्रेन, साइनस सहित हर सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा

माइग्रेन से निजात पाने के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

  • कान से कुछ दूरी पर आंख की ओर नाजुक गड्ढा को दबाएं।
  • सिर के दोनों तरफ के गढ्ढे को अंगूठे से दबाएं।
  • सिर में जहां शिखा रखते हैं, वहां दबाने से आराम मिलेग।
  • सिर के पीछे गड्ढे को हल्के-हल्के दबाने से लाभ मिलेगा।
  • दोनों हाथों की रिंग फिंगर के टॉप पर दबाएं।
  • सारे फिंगर के टॉप दबाएं।
  • अंगूठे के टॉप को दोनों ओर से दबाएं।

Latest Health News