A
Hindi News हेल्थ बॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

बॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

स्वामी रामदेव के अनुसार आप खुद को हमेशा फिट रखना चाहते हैं तो रोजाना ये योगासन और प्राणायाम करें। इससे आपका शरीर फौलादी बनेगा।

बॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

आज कल के समय में खराब लाइफस्टाइल के साथ तला-भुना मसालेदार खाना, जंक फूड मॉर्डन लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। लोग हर चीज इंस्टेंट चाहते हैं। इंस्टेंट के चक्कर में लोग स्वाद भूल गए हैं। जिसके कारण कई खतरनाक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। लोग हेल्दी होने के नाम पर कार्बोहाइड्रेट और फैट ले रहे हैं, लेकिन लोग ये भूल गए हैं कि इसी वजह से दिनोंदिन वजन बढ़ता जा रहा है। हड्डियों का मजबूत होना बहुत बड़ी बात है, लेकिन अगर आप इस तरह की डाइट लेंगे तो आपकी हड्डियां कमजोर होना बहुत आम बात हो जाएगी। लोग एक-दो बीमारी नहीं, बल्कि अब बीमारियों की पूरी लिस्ट लेकर चलते हैं। 

स्वामी रामदेव के अनुसार आप खुद को हमेशा फिट रखना चाहते हैं तो रोजाना ये योगासन और प्राणायाम करें। इससे आपका शरीर फौलादी बनेगा। इसके साथ ही दिल-दिमाग मजबूत होगा। रोजाना योग करके आप ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा, पेट-कमर दर्द से छुटकारा मिलेगा। 

कब्ज-एसिडिटी से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए पेट संबंधी समस्याओं के लिए कारगर इलाज 

स्वामी रामदेव के अनुसार अगर कोई योग की शुरुआत कर रहा हैं तो धीरे-धीरे इसकी शुरुआत करे। इसलिए शुरुआत में आप अपनी अवश्यकतानुसार 5-6 योगासन कर सकते हैं। 

फिट बॉडी के लिए योगासन

 सूर्य नमस्कार
  1. डिप्रेशन दूर करता है
  2. एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  3. वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
  4. शरीर को डिटॉक्स करता है
  5. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  6. पाचन तंत्र बेहतर होता है
  7. शरीर को ऊर्जा मिलती है
  8. फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन
यौगिक जॉगिंग
  1. डायबिटीज दूर करने में कारगर है
  2. शरीर से फैट कम करके लचीला बनाता है
  3. सीने और हाथ की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
  4. जांघ की मांसपेशियों को फायदा पहुंचाता है 

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

वृक्षासन
  1. बच्चों की बढ़ती है एकाग्रता
  2. पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं
  3. सीने को चौड़ा और मजबूत करता है
  4. शरीर को लचीला बनाने में कारगर
  5. बच्चों का कद बढ़ाने में मददगार
  6. बच्चों के शरीर में संतुलन बढ़ता है
  7. रीढ़ की हड्डी मजबूत बनती है
  8. आंख और नाक स्वस्थ होते हैं

Constipation Home Remedies: कब्ज से इंस्टेंट राहत दिलाएंगे ये आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे 

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

शीर्षासन

  1. चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाती हैं
  2. सफेद बाल काले करने के साथ  बालों को झड़ने से रोकने में मददगार
  3. मानसिक शांति और स्मरण शक्ति बढ़ती है
  4. दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है
  5. आंखों की रोशनी बढ़ाने में कारगर
  6. आत्मविश्वास, धैर्य, निडरता बढ़ाता है
  7. एकाग्रता, उत्साह, याददाश्त बढ़ाता है
  8. लंबाई बढ़ाने में मदद करेगा।

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

सर्वांगासन
  1. तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है
  2. दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है
  3. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  4. याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  5. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
  6. आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा
  7. थाइराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  8. हाथ-कंधे मजबूत बनते हैं
  9. लंबाई बढ़ाने में कारगर
हलासन
  1. इस आसन से दिमाग शांत होता है 
  2. थायराइड की बीमारी ठीक होती है 
  3. स्ट्रेस और थकान मिटाता है
  4. रीढ़ की हड्डी में खिंचाव आता है 
  5. डायबिटीज़ की परेशानी दूर होती है 

डिप्रेशन, स्ट्रेस और एंजाइटी को कैसे करें दूर? स्वामी रामदेव के बताए योग से पाएं संपूर्ण समाधान

चक्रासन
  1. बुढ़ापे को दूर भगाता है
  2. त्वचा में चमक आती है
  3. कमर, रीढ़ मजबूत बनता है
  4. हांथों को मजबूत बनाता है
  5. सीने को चौड़ा करता है
  6. मोटापे को कम करता है
  7. पेट की चर्बी कम करता है
  8. पाचन तंत्र दुरुस्त होता है
  9. फेफड़ों के लिए लाभदायक है
  10. आलस्य को दूर भगाता है 

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

मधुमेह के लिए 

मंडूकासन
  1. डायबिटीज को करे कंट्रोल
  2. पेट और हृदय के लिए भी लाभकारी
  3. कंसंट्रेशन की क्षमता बढ़ती है
  4. पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  5. लीवर, किडनी को स्वस्थ रखता है
  6. वजन घटाने में मदद करता है
  7. पैन्क्रियाज से इंसुलिन रिलीज करता है
  8. डायबिटीज को रोकने में सहायक
  9. गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

वक्रासन
  1. पेट पर पड़ने वाला दबाव फायदेमंद
  2. कैंसर की रोकथाम में कारगर
  3. पेट की कई समस्याओं में राहत
  4. पाचन क्रिया ठीक रहती है
  5. कब्ज ठीक होती है 

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

पवनमुक्तासन
  1. अस्थमा, साइनस में लाभकारी
  2. किडनी को स्वस्थ रखता है
  3. ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
  4. पेट की चर्बी को दूर करता है
  5. मोटापा कम करने में मददगार
  6. हृदय को सेहतमंद रखता है
  7. ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
  8. रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

उत्तानपादासन
  1. डायबिटीज को करे कंट्रोल
  2. कब्ज की समस्या से दिलाए लाभ
  3. एसिडिटी में फायदेमंद
  4. वजन कम करने में करे मदद
  5. लंबाई बढ़ाने में मददगार

मोटापा के लिए

भुजंगासन
  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है 
  3. तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  4. कमर का निचला हिस्सा मजबूत होता है
  5. फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  6. रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  7. छाती चौड़ी होती है
पादवृत्तासन
  1. वजन घटाने में बेहद कारगर 
  2. पेट की चर्बी कम होती है 
  3. बॉडी का बैलेंस ठीक होता है 
  4. कमर में दर्द ठीक होता है 

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

उष्ट्रासन
  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
मकरासन
  1. हाइट बढ़ाने में करे मदद
  2. वजन कम करने में मददगार
  3. कमर दर्द से दिलाए राहत
  4. जोड़ों के दर्द में लाभकारी
  5. एसिडिटी से दिलाए राहत

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

शलभासन
  1. फेफड़े सक्रिय होते हैं
  2. तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  3. खून को साफ करता है
  4. शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  5. हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
मर्कटासन
  1. रीढ़ की हड्डी लचीली बनाता है 
  2. पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  3. फेफड़ों के लिए फायदेमंद 
  4. पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  5. एकाग्रता बढ़ती है 
  6. गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

Image Source : india tvबॉडी को बनाना है फौलादी, स्वामी रामदेव से जानिए तन-मन और दिमाग को कैसे बनाएं तंदुरस्त

शरीर को तंदुरस्त रखने के लिए प्राणायाम

 

  1. कपालभाति
  2. अनुमोल-विलोम
  3. भस्त्रिका
  4. भ्रामरी
  5. उज्जायी
  6. उद्गीथ

Latest Health News