A
Hindi News हेल्थ सिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, जल्द मिलेगा लाभ

सिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए असरदार इलाज, जल्द मिलेगा लाभ

भारत में सात में एक व्यक्ति यानी करीब 15 करोड़ लोग सिरदर्द की समस्या का सामना कर रहे हैं। पुरुषों की मुकाबले महिलाओं को माइग्रेन की समस्या का सबसे अधिक सामना करना पड़ रहा है।

सिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ

इंटरनेशनल हैडेक सोसाइटी के अनुसार लोगों को 150 तरह का सिरदर्द होता है। भारत में सात में एक व्यक्ति  यानी करीब 15 करोड़ लोग सिरदर्द की समस्या का सामना कर रहे हैं। पुरुषों की मुकाबले महिलाओं को माइग्रेन की समस्या का सबसे अधिक सामना करना पड़ रहा है। 18 से 49 साल की महिलाएं माइग्रेन की सममस्या का सामना कर रही हैं।  

माइग्रेन के कारण सिरदर्द में भारीपन के साथ आंखों, कानों और कंधों पर इसका दबाव पड़ता है। जिसमें हम बाम या फिर कोई दवा का सेवन कर लेते हैं। जिसका अपना एक साइड इफेक्ट होता है। ऐसे में आप चाहे तो योग की मदद ले सकते हैं। स्वामी रामदेव के अनुसार रोजाना योगासन, प्राणायाम और एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स दबाने से आपको इंस्टेंट माइग्रेन की दर्द से छुटकारा मिल सकता है। 

नीम और एलोवेरा से बना ये ड्रिंक इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ तेजी से करेगा वजन कम, जानें कैसे करें सेवन

माइग्रेन के लक्षण

  • तेज दर्द
  • सिरदर्द
  • आंखों में जलन
  • उल्टी आना
  • सिर के एक तरफ दर्द
  • चक्कर आना
  • चिड़चिड़ापन
  • आंखों रोशनी में परेशानी

माइग्रेन की समस्या से निजात पाने के लिए योगासन

त्राटक
त्राटक क्रिया द्वारा आप आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। त्राटक आप चंद्रमा को देखकर, दीपक या फिर मोमबत्ती के अलावा किसी बिंदु को देखकर कर सकते हैं। सबसे पहले एक एकांत और शांत जगह चुने। इसके बाद आंखों के बिल्कुल सामने थोड़ी दूर दीपक रखें। किसी भी आसन में आराम से बैठ जाएं। सिर, गर्दन, पीठ को सीधा रखें। अंधेरे में ध्यान की मुद्रा केंद्रित करें। आंखों को बराबर दीपक में लाएं। दीपक की रोशनी में ध्यान दें। इसे तब तक देखते रहें जब तक आपकी आंखे  थक न जाए। पलक न झपकने दें। इसके बाद आंखे बंद कर लें। फिर अपनी आंखों को ठंडे पानी से धो लें। इसे आप रोजाना या सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं। 

रोजाना खाली पेट पिएं गेंहू के ज्वार का जूस, इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेगा इस खतरनाक रोगों से छुटकारा

शीर्षासन

  • भुजाओं मजबूत 
  • आंखों को रोशनी बढ़ती है
  • इम्यूनिटी मजबूत करने में करें मदद
  • शरीर को रखें ऊर्जा से भरपूर
  • तनाव, डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  • एनर्जी लेवल को बढ़ाए
  • शरीर को डिटॉक्स करता है। 
  • पाचन तंत्र को रखें बेहतर

सर्वांगासन

  • ब्रेन में एनर्जी को फ्लो करे बेहतर
  • सिरदर्द, माइग्रेन में कारगर
  • थायराइड की समस्या
  • एकाग्रता बढ़ाए

सूक्ष्म व्यायाम

  • शरीर में थकान नहीं होगी
  • ऊर्जा बढ़ाए
  • बॉडी को करे एक्टिव
  • सिर के हर तरह के दर्द को करे कम
  • थकान को करे कम

सूर्य नमस्कार

  • वजन बढ़ाने में मददगार
  • एनर्जी वेलव का बढ़ाने में कारगर
  • पाचन तंत्र को करे बेहतर
  • शरीर को डिटॉक्स करे कम
  • फेफड़ों तक ऑक्सीजन बढ़ाए
  • शरीर को ऊर्जा बढ़ाए
  • वजन बढ़ाने में मददगार

अर्द्ध चक्रासन

  • पाचन तंत्र को रखें ठीक
  • शरीर में खिंचाव करे
  • वजन कम करने में कारगर
  • हर तरह के सिरदर्द में लाभकारी

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ

मकरासन

  • वजन कम करने में कारगर
  • एसिडिटी में फायदेमंद
  • शरीर को आराम दे
  • थकान को करे कम
  • माइग्रेन के दर्द से दे राहत

नवरात्र 2020: डायबिटीज के मरीज व्रत के दौरान बरतें ये सावधानियां, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

भुजंगासन

  • कमर दर्द में फायदेमंद
  • लंग्स में ऑक्सीजन बढ़ाए
  • रीढ़ की हड्डी में कारगर
  • मोटापा दूर करने में कारगर
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनाता है
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

धनुरासन

  • गैस और कब्ज में फायदेमंद
  • फेफड़ों को क्षमता बढ़ाए
  • सीने में खिचांव करे
  • मोटापा कम करने में करे मदद

मर्कटासन

  • लीवर, फेफड़ों को रखे हेल्दी
  • पीठ को रखे हेल्दी
  • सर्वाइकल में फायदेमंद
  • पीठ के दर्द में कारगर
  • ग्रैस्ट्रिक की समस्या से दिलाए निजात

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ

पवनमुक्तासन

  • एसिडिटी की समस्या में कारगर 
  • कमर दर्द से दिलाए निजात
  • सिरदर्द करे कम
  • शरीर में करे खिंचाव

स्वामी रामदेव से जानिए कोरोना के साइड इफेक्ट्स का इलाज, ऐसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी

नौकासन

  • पाचन शक्ति को रखें ठीक
  • वजन कम करने में करे मदद
  • शरीर का करे खिंचाव
  • सिरदर्द से दिलाए निजात

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ

माइग्रेन से निजात पाने के लिए ये प्राणायाम है कारगर

भस्त्रिका
इस प्राणायाम को 3 तरह से किया जाता है। पहले में 5 सेकंड में सांस ले और 5 सेकंड में सांस छोड़े। दूसरे में ढाई सेकंड सांस लें और ढाई सेकंड में छोड़ें। तीसरा तेजी के साथ सांस लें और छोड़े।  इस प्राणायाम को लगातार 5  मिनट करें।

कपालभाति
इस प्राणायाम को 5 से 10  मिनट करें। हर 5 मिनट के बाद 1 मिनट आराम करें। कफ , सर्दी, जुकाम, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, कैंसर, टीबी,  हाइपरटेंशन, अस्थमा, खून की कमी, बीपी, हार्ट के ब्लॉकेज सहित कई बीमारियों से दिलाएं निजात।

अनुलोम-विलोम
सबसे पहले पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं। अब दाएं हाथ की अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बाएं नाक पर रखें और अंगूठे को दाएं वाले नाक पर लगा लें। तर्जनी और मध्यमा को मिलाकर मोड़ लें। अब बाएं नाक की ओर से सांस भरें और उसे अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बंद कर लें। इसके बाद दाएं नाक की ओर से अंगूठे को हटाकर सांस बाहर निकाल दें। इस आसन को 5 मिनट से लेकर आधा घंटा कर सकते हैं।

भ्रामरी प्राणायाम
इस प्राणायाम को करने के लिए पहले सुखासन या पद्मासन की अवस्था में बैठ जाएं। अब अंदर गहरी सांस भरते हैं। सांस भरकर पहले अपनी अंगूलियों को ललाट में रखते हैं। जिसमें 3 अंगुलियों से आंखों को बंद करते हैं। अंगूठे से कान को बंद कते हैं। मुंह को बंदकर 'ऊं' का नाद करते हैं। इस प्राणायाम को 3-21 बार किया जा सकता है। 

कोरोना निगेटिव आने के बावजूद सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो स्वामी रामदेव से जानिए रामबाण उपाय

उद्गीथ प्राणायाम
इस प्राणायाम को करने के लिए पद्मासन या सुखासन में बैठ जाएं और शांत मन से 'ऊं' के उच्चारण करते हैं। इस प्राणायाम को करने से पित्त रोग, माइग्रेन, धातु रोग, उच्च रक्तताप जैसे रोगो से निजात मिलता है।।

शीतली प्राणायाम
सबसे पहले आराम से रीढ़ की हड्डी सीधी करके बैठ जाएं। इसके बाद जीभ को बाहर निकालकर सांस लेते रहें। इसके बाद दाएं नाक से हवा को बार  निकालें। इस प्राणायाम को 5 से 10 मिनट तक कर सकते हैं।

शीतकारी प्राणायाम
इस प्राणायाम में होंठ खुले, दांत बंद करें। दांत के पीछे जीभ लगाकर, दांतो से धीमे से सांस सांस अंदर लें और मुंह बंद करें। थोड़ी देर रोकने के बाद दाएं नाक से हवा बाहर निकाल लें और बाएं से हवा अंदर लें।

हाइपरटेंशन में रामबाण हैं ये घरेलू नुस्खे, सिर्फ 20 मिनट में कंट्रोल होगा हाई ब्लड प्रेशर

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ

माइग्रेन की समस्या से निजात दिलाएंगे ये  एक्यूप्रेशर प्वाइंट

  • दोनों हाथों की रिंग के फिंगर के टॉप पर दबाएं

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ

  • सभी अंगलियों के टॉप में दबाएं
  • सिर की सिखा पर दबाने से लाभ मिलेगा।

Image Source : india tvसिरदर्द की समस्या से हमेशा रहते हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज, तुंरत मिलेगा लाभ

  • नाक की जड़ में दोनों आंखों के पास दबाने से आराम मिलेगा। 

Latest Health News