Yoga Day 2023: कब्ज की समस्या से उठना-बैठना हुआ मुश्किल? राहत पाने के लिए ट्राई करें ये 5 योगासन
Yoga For Constipation: खराब खान-पान और बिगड़ी लाइफस्टाइल के कारण अक्सर लोगों को कब्ज की समस्या रहती है। इसे दूर करने के लिए हम 5 योगासन बता रहे हैं।
बिगड़ी लाइफस्टाइल के कारण आजकल लोग कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। यह एक ऐसी समस्या है जिसके कारण लोगों को पूरा दिन बर्बाद हो सकता है। कब्ज की समस्या में अक्सर लोगों को पेट में अकड़न और भारीपन महसूस होता है। कब्ज के कारण लोगों का कहीं आना जाना और उठना बैठना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको कब्ज दूर करने के लिए 5 योगासन बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप रोजाना करेंगे तो आपको पेट संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कब्ज दूर करने वाले 5 योगासन | 5 Yoga Poses For Constipation
हलासन (Benefits Of Halasana)
हलासन करने से आपको कब्ज की समस्या से राहत मिलेगी। इस आसन को करने में भले ही शुरुआत में आपको दिक्कत हो लेकिन समय के साथ आप ये आसन आसानी से कर लेंगे। इस आसन से पाचन सुधरता है और वजन भी कम होता है।
धनुरासन (Dhanurasana)
इस आसन को करने में शरीर धनुष के आकार में दिखता है, कब्ज से राहत दिलाने के लिए ये आसन सबसे अच्छा है। इस आसन को करने से आपको पेट से संबंधित दिक्कतें नहीं होंगी। धनुरासन का लाभ उठाने के लिए हर दिन इसे कम से कम 5 बार जरूर करें।
पवनमुक्तासन (Benefits Of Wind Relieving Pose)
कब्ज (Constipation) से छुटकारा दिलाने में पवनमुक्तासन आपकी मदद कर सकता है। इस आसन को करने से कब्ज के साथ-साथ गैस की समस्या से भी राहत मिलती है। जो लोग इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें ये आसन जरूर करना चाहिए।
भुजंगासन (Bhujangasana for Constipation )
भुजंगासन करने से आपकी पाचन तंत्र की कार्यप्रणाली सुधर सकती है। इस आसन को करने से पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और कब्ज, गैस और अपच की दिक्कत खत्म होती है।
वज्रासन (Vajrasana)
वज्रासन से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और पुरानी कब्ज और पाचन समस्याओं से छुटकारा मिलता है। अगर आप लंबे समय से कब्ज और अपच से परेशान हैं तो इस आसन को जरूर करें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
यह भी पढ़ें: Yoga Day 2023: ऑफिस में बैठकर होने लगा है पीठ में दर्द? इन 5 योगा से मिलेगा आराम
Yoga Day 2023: महंगी डाइट और जिम पर पैसा खर्च न करें, रोजाना बस 30 मिनट करें ये 7 वेट लॉस योगा
आम को यूं ही नहीं कहा जाता फलों का राजा, गुठलियां भी इन बीमारियों को भगाने में हैं उस्ताद