A
Hindi News हेल्थ कीमोथेरेपी-रेडिएशन के साथ यौगिक थेरेपी, स्वामी रामदेव से जानिए किन उपायों से बचेगी हर जिंदगी

कीमोथेरेपी-रेडिएशन के साथ यौगिक थेरेपी, स्वामी रामदेव से जानिए किन उपायों से बचेगी हर जिंदगी

आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक हर नौवां भारतीय कैंसर की गिरफ्त में आ रहा हैं। नतीजा भारत में कैंसर मौत की सबसे बड़ी वजह बनता जा रहा है।

कीमोथेरेपी-रेडिएशन के साथ यौगिक थेरेपी, स्वामी रामदेव से जानिए किन उपायों से बचेगी हर जिंदगी - India TV Hindi Image Source : INDIA TV कैंसर के लिए योगासन

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही दिल बैठ जाता है। डर इसलिए लगता है क्योंकि वक्त पर पता ना चले तो कैंसर जानलेवा बन जाता है। कैंसर के इस डर को और बढ़ा देने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है। आईसीएमआर और एनसीडीआईआर (NCDIR) के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में कैंसर तेजी से फैल रहा हैऔर साल 2025 तक वहां कैंसर के केस और बढ़ने की आशंका है। 

हैरानी की बात है कि पहाड़, हरियाली, साफ हवा-पानी के बाद भी पूर्वोतर भारत कैंसर कैपिटल बन चुका है। इसमें सबसे बुरा हाल असम का है जहां हर 4 पुरुष और 6 महिलाओं में से एक पर कैंसर का खतरा मंडरा रहा है। 

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक है करी पत्ता, बस सुबह-सुबह ऐसे करें सेवन

पुरुषों में सबसे ज्यादा मामले  इसोफेगल कैंसर यानि फूड पाइप में कैंसर के हैं। इसके बाद फेफड़े और पेट के कैंसर आते हैं। वहीं महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले है। इसके बाद गर्भाशय ग्रीवा और गॉल ब्लैडर कैंसर के मामले हैं।

सिर्फ नॉर्थ ईस्ट ही नहीं कमोबेश पूरे भारत का हाल इससे जुदा नहीं है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,ओडिशा और राजस्थान राज्य ऐसे राज्य हैं जहां कैंसर के मामले ज्यादा हैं।

इस जानलेवा बीमारी के आंकड़े हर साल तेजी से बढ़ रहे हैं। साल 2018 में देश में कैंसर के करीब 12 लाख नए केसेज आए थे जो 2020 में बढ़कर 14 लाख हो गए। आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक हर नौवां भारतीय कैंसर की गिरफ्त में आ रहा हैं। नतीजा भारत में कैंसर मौत की सबसे बड़ी वजह बनता जा रहा है।

डायबिटीज, बीपी, अर्थराइटिस और हार्ट प्रॉब्लम की टेंशन, स्वामी रामदेव से जानिए हर बीमारी का सॉल्यूशन

कैंसर का 100 % इलाज नहीं हो सकता, इसलिए कैंसर को शुरुआती दौर में डिटेक्ट करने के साथ साथ कैंसर से बचना बेहद जरूरी है और ये काम रोज योगाभ्यास करके, खान-पान का ख्याल रखकर किया जा सकता है। स्वामी रामदेव से जानिए कैंसर के लिए कारगर इलाज। 

कैंसर के लक्षण
  • शरीर में कही भी गांठ बनना
  • खून जमना या बहना
  • बिना वजह आवाज बदल जाना
  • लगातार बुखार आना
  • लगातार वजन कम आना
कैंसर के प्रकार
  1. ब्लड कैंसर
  2. स्किन कैंसर
  3. ब्रेस्ट कैंसर
  4. सर्वाइकल कैंसर
  5. ब्रेन कैंसर
  6. बोन कैंसर
  7. प्रोस्टेट कैंसर
  8. लंग कैंसर
  9. पैनक्रियाटिक कैंसर
कैंसर से निजात पाने के लिए योगासन

सूक्ष्म व्यायाम

  1. हार्ट को मजबूत बनाता है।
  2. शरीर पूरा दिन चुस्त रहता है।
  3. शरीर में थकान नहीं होती है।
  4. ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार होता है।
  5. बॉडी को एक्टिव करता है।
  6. शरीर में कई तरह के दर्द से राहत मिलती है। 
फेफड़े और ब्रेस्ट कैंसर के लिए योगासन

उष्ट्रासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  6. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  7. पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  8. फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

अर्द्ध उष्ट्रासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है

मकरासन

  1. वजन कम करने में मददगार
  2. कमर दर्द से दिलाए राहत
  3. जोड़ों के दर्द में लाभकारी
  4. एसिडिटी से दिलाए राहत

भुजंगासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  3. तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  4. कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  5. फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  6. कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  7. इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  8. रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  9. मोटापा कम करने में सहायक
  10. शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

चक्रासन 

  1. बुढ़ापे को दूर भगाता है
  2. त्वचा में चमक आती है
  3. कमर, रीढ़ मजबूत बनता है
  4. हांथों को मजबूत बनाता है
  5. सीने को चौड़ा करता है
  6. मोटापे को कम करता है
  7. पेट की चर्बी कम करता है
  8. पाचन तंत्र दुरुस्त होता है 
  9. फेफड़ों के लिए लाभदायक है
  10. आलस्य को दूर भगाता है

शलभासन

  1. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  2. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  3. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  4. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  5. कैंसर के लिए लाभकारी
  6. बोन कैंसर की समस्या से निजात 

उष्ट्रासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  6. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  7. पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  8. फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

मकरासन

  1. वजन कम करने में मददगार
  2. कमर दर्द से दिलाए राहत
  3. जोड़ों के दर्द में लाभकारी
  4. एसिडिटी से दिलाए राहत

भुजंगासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  3. तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  4. कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  5. फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  6. कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  7. इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  8. रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  9. मोटापा कम करने में सहायक
  10. शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

शलभासन

  1. कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  2. फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  3. कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  4. इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  5. रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  6. मोटापा कम करने में सहायक

मर्कटासन

  1. रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  2. पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  3. फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन
  4. पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  5. गैस और कब्ज से राहत मिलती है
  6. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  7. सर्वाइकल ,पेट दर्द, गैस्ट्रिक, कमर दर्द में फायदेमंद
  8. गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं
ब्रेन ट्यूमर के लिए योगासन

मंडूकासन

  1. डायबिटीज को दूर भगाता है 
  2. पेट और हृदय के लिए भी लाभकारी
  3. कंसंट्रेशन की क्षमता बढ़ती है
  4. पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  5. लिवर, किडनी को स्वस्थ रखता है
  6. वजन घटाने में मदद करता है
  7. पैन्क्रियाज से इंसुलिन रिलीज करता है
  8. डायबिटीज को रोकने में सहायक
  9. गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है

शीर्षासन

  1. दूर होता है डायबिटीज
  2. तनाव और चिंता दूर होती है
  3. क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
  4. मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
  5. माइग्रेन के रोग में फायदेमंद
  6. मोटापा कम करने में मददगार
  7. लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
  8. दिल के मरीजों के लिए लाभकारी

सर्वांगासन

  1. तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है
  2. दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है
  3. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  4. याद की हुई चीजें भूलते नहीं 
  5. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
  6. आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा
  7. थाइराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  8. हाथ-कंधे मजबूत बनते हैं
  9. ब्रेन को पर्याप्त ब्लड मिलता है
  10. हार्ट मसल्स एक्टिव होता है
  11. दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है

अर्द्ध हलासन

  1. इस आसन से दिमाग शांत होता है 
  2. थायराइड की बीमारी ठीक होती है 
  3. स्ट्रेस और थकान मिटाता है
  4. रीढ़ की हड्डी और कंधों में खिंचाव आता है 
  5. डायबिटीज़ की परेशानी दूर होती है 
  6. डायजेशन में सुधार आता है 

हलासन

  1. इस आसन से दिमाग शांत होता है 
  2. थायराइड की बीमारी ठीक होती है 
  3. स्ट्रेस और थकान मिटाता है
  4. रीढ़ की हड्डी और कंधों में खिंचाव आता है 
  5. डायबिटीज़ की परेशानी दूर होती है 
  6. डायजेशन में सुधार आता है 
पेट, ओवरी और प्रोस्टेट कैंसर के लिए योगासन

पवनमुक्तासन

  1. फेफड़े स्वस्थ और मजबूत रहते हैं
  2. अस्थमा, साइनस में लाभकारी
  3. किडनी को स्वस्थ रखता है
  4. ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
  5. पेट की चर्बी को दूर करता है
  6. मोटापा कम करने में मददगार
  7. हृदय को सेहतमंद रखता है
  8. ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
  9. रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है

उत्तानपादासन

  1. फेफड़ों को रखें हेल्दी
  2. शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  3. गर्दन की मांसपेशियों मे करे खिंचाव
  4. तनाव और डिप्रेशन से दिलाए राहत
  5. मोटापा कम करने मे करे मदद
  6. टीबी, निमोनिया में लाभकारी
  7. पाचन शक्ति में लाभकारी

सेतुबंध आसन

  1. रीढ़ की हड्डी करे मजबूत
  2. तनाव और डिप्रेशन में लाभदायक
  3. दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद
  4. नींद न आने की बीमारी कतो करे ठीक
  5. साइनस, अस्थमा में लाभकारी
  6. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में कारगर

मंडूकासन

  1. डायबिटीज को दूर भगाता है 
  2. पेट और हृदय के लिए भी लाभकारी
  3. कंसंट्रेशन की क्षमता बढ़ती है
  4. पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  5. लिवर, किडनी को स्वस्थ रखता है
  6. वजन घटाने में मदद करता है
  7. पैन्क्रियाज से इंसुलिन रिलीज करता है
  8. डायबिटीज को रोकने में सहायक
  9. गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है

शशकासन
शशकासन से दूर होता है डायबिटीज

  1. तनाव और चिंता दूर होती है
  2. क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
  3. मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
  4. माइग्रेन के रोग में फायदेमंद
  5. मोटापा कम करने में मददगार
  6. लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
  7. दिल के मरीजों के लिए लाभकारी

वक्रासन

  1. पेट पर पड़ने वाला दबाव फायदेमंद
  2. कैंसर की रोकथाम में बेहद कारगर
  3. पेट की कई समस्याओं में राहत 
  4. पाचन क्रिया ठीक रहती है

गोमुखासन

  1. फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है
  2. पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
  3. रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  4. शरीर को लचकदार बनाता है
  5. सीने को चौड़ा करने में सहायक
  6. शरीर के पॉस्चर को सुधारता है
  7. थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  8. दृढ़ इच्छाशक्ति का विकास करता है
  9. लिवर-किडनी की समस्या में लाभकारी
  10. सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में फायदेमंद
गले में कैंसर
  1. दिव्य पेय और स्वाहारि पानी में उबाल लें और दिनभर इसे पिएं।
  2. हाथ के अंगूठे के नीचे के भाग के दबाओं। इस एक्यूप्रेशर प्वाइंट से भी आपको लाभ मिलेगा।
  3. सिष्टोग्रिट डायमंड खाली पेट और लक्ष्मीविलास संजीवनी खाने के बाद  
  4. गले में भयानक दर्द हैं तो मिट्टी में हल्दी, अदरक, एलोवेरा और मिलाकर लेप लगा लें। आप चाहे तो इसमें तुलसी, अपामार्ग भी मिला सकते हैं। इससे गांठ घुलने लगती हैं। इसके साथ ही दर्द से लाभ मिलता है। 
  5. एलोवेरा, व्हीटग्रास, तुलसी, गिलोय, नीम, हल्दी, गौधन अर्क पिएं।
  6. हल्दी के पानी से गरारा करें।
  7. गौधन अर्क पिएं।
  8. घी का सेवन ना करें।
ब्रेस्ट कैंसर और लंग्स कैंसर के लिए योगासन

सूक्ष्म व्यायाम

  1. हार्ट को मजबूत बनाता है।
  2. शरीर पूरा दिन चुस्त रहता है।
  3. शरीर में थकान नहीं होती है।
  4. ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार होता है।
  5. बॉडी को एक्टिव करता है।
  6. शरीर में कई तरह के दर्द से राहत मिलती है। 

उष्ट्रासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  6. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  7. पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  8. फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

मकरासन

  1. वजन कम करने में मददगार
  2. कमर दर्द से दिलाए राहत
  3. जोड़ों के दर्द में लाभकारी
  4. एसिडिटी से दिलाए राहत

भुजंगासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  3. तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  4. कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  5. फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  6. कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  7. इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  8. रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  9. मोटापा कम करने में सहायक
  10. शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

मर्कटासन

  1. रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  2. पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  3. फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन
  4. पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  5. गैस और कब्ज से राहत मिलती है
  6. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  7. सर्वाइकल ,पेट दर्द, गैस्ट्रिक, कमर दर्द में फायदेमंद
  8. गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं
हर कैंसर से निजात पाने के लिए प्राणायाम
  1. अनुलोम विलोम
  2. उज्जायी
  3. भस्त्रिका
  4. कपालभाति
  5. भ्रामरी
कैंसर से निजात पाने के लिए औषधियां
  1. पेट के कैंसर सर्वकल्प क्वाथ
  2. ब्रेन के लिए मेधा क्वाथ
  3. ब्लड कैंसर के लिए कायाकल्प  क्वाथ का सेवन करे
  4. लिवर कैंसर के लिए भूमि आंवला, पुनर्नवा, मकोय, सर्वकल्प क्वाथ
  5. लंग्स कैंसर के लिए वासा ,बनफ्शा, काकड़ासिंगी और दिव्य पेय का सेवन करें
  6. यूटरस कैंसर में दसमूल क्वाथ पीएं  ब्रेन कैंसर में मेधा क्वाथ फायदेमंद   

Latest Health News