बिना जिम जाए कैसे पाएं बलशाली-शक्तिशाली बॉडी, स्वामी रामदेव और पहलवान सुशील कुमार से जानिए बेस्ट तरीका
स्वामी रामदेव के साथ-साथ दो बार ओलंपिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले महाबली सुशील कुमार से जानिए कैसे योग से रेसलर जैसी बॉडी मिलेगी और कामयाबी भी है। जानिए एक्सरसाइज करने का सही तरीका क्या है।
आज के समय में हर युवा की चाहत होती है पहलवान जैसी मजबूत और ताकतवर बॉडी मिले। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद बहुत सारा पैसा खर्च करके भी, उनका ये सपना सपना ही रह जाता है क्योंकि वो शरीर को मजबूत बनाने के लिए कई बार गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
बहुत से लोग प्रोटीन के लिए अलग-अलग तरह के पाउडर खाते हैं, स्ट्रेरॉयड्स लेते हैं। और कुछ तो बॉडी बनाने के लिए इंजेक्शन तक का सहारा लेते हैं। जिससे कुछ समय के लिए शरीर बाहर से तो मजबूत दिखता है, लेकिन अंदर से पूरी तरह खोखला हो जाता है। लीवर कमजोर हो जाता है, किडनी खराब होने लगती है।
बर्ड फ्लू से बचाने में कारगर होगा आयुर्वेदिक काढ़ा, स्वामी रामदेव से जानिए बनाने का तरीका
आज स्वामी रामदेव के साथ-साथ 2 बार ओलंपिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले महाबली सुशील कुमार से जानिए कैसे योग से रेसलर जैसी बॉडी मिलेगी और कामयाबी भी है। जानिए एक्सरसाइज करने का सही तरीका क्या है।
पहलवानों जैसी ताकत और फुर्ती के लिए योगासन
सूर्य नमस्कार
- डिप्रेशन दूर करता है
- एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
- वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
- शरीर को डिटॉक्स करता है
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
- पाचन तंत्र बेहतर होता है
- शरीर को ऊर्जा मिलती है
- फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन
यौगिक जॉगिंग
- डायबिटीज दूर करने में कारगर है
- शरीर से फैट कम करके लचीला बनाता है
- सीने और हाथ की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
- जांघ की मांसपेशियों को फायदा पहुंचाता है
कड़ाके की ठंड के कारण हाइपोथर्मिया का खतरा अधिक, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे अपने शरीर को रखें गर्म
दंड बैठक
दंड-बैठक से बॉडी का मेकओवर होता है। यह कई तरह के होते है। जिसमें साधारण बैठक, पूर्ण बैठक, राममूर्ति बैठक, पहलवानी बैठक-1, पहलवानी बैठक-2, हनुमान बैठक-1, हनुमान बैठक-2, हनुमान बैठक-3 होती है।
- मोटापा कम करने में मददगार
- दंड बैठक चर्बी को दूर भगाता है
- वजन को नियंत्रण में रखता है
- मसल्स को मजबूत करता है
- शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है
- पैरों और जांघों को मजबूती मिलती है
- सीना और भुजाएं चौड़ी होती हैं
- हृदय रोग से बचा जा सकता है
उष्ट्रासन
- ब्रेन से जुड़े रोग में कारगर है।
- कंधों और पीठ को मजबूत करता है।
- पीठ दर्द में बेहद लाभकारी है।
- फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार है।
- किडनी को स्वस्थ बनाता है।
- शरीर का पोश्चर सुधारता है।
अर्द्ध चक्रासन
- बुढ़ापे को दूर भगाता है
- त्वचा में चमक आती है
- कमर, रीढ़ मजबूत बनता है
- हांथों को मजबूत बनाता है
- सीने को चौड़ा करता है
- मोटापे को कम करता है
- पेट की चर्बी कम करता है
- पाचन तंत्र दुरुस्त होता है
- फेफड़ों के लिए लाभदायक है
- आलस्य को दूर भगाता है
ठंड के मौसम में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में कारगर मेथी, बस ऐसे करें सेवन
मकरासन
- हाइट बढ़ाने में करे मदद
- वजन कम करने में मददगार
- कमर दर्द से दिलाए राहत
- जोड़ों के दर्द में लाभकारी
- एसिडिटी से दिलाए राहत
भुजंगासन
- रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है।
- दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद है।
- आसन से लंग्स मजबूत होते हैं।
- शरीर को सुंदर और स्लिम बनाता है।
- मोटापा कम करने में मदद करता है।
- फेफड़े, कंधे और सीने को स्ट्रेच करता है।
मर्कटासन
- कमर दर्द में फायदेमंद है।
- पीठ का दर्द दूर हो जाता है।
- फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन है।
- पेट संबंधी समस्या दूर होती है।
- गैस और कब्ज से राहत मिलती है।
- एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है।
- दिल के रोगों में कारगर है।
- गुर्दे, अग्नाश्य और लिवर सक्रिय होते हैं।
- लीवर को मजबूत बनाता है।
पवनमुक्तासन
- अस्थमा, साइनस में लाभकारी
- किडनी को स्वस्थ रखता है
- ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
- पेट की चर्बी को दूर करता है
- मोटापा कम करने में मददगार
- हृदय को सेहतमंद रखता है
- ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
- रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है
बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ट्राई करें ये 3 घरेलू ड्रिंक्स, जल्द दिखेगा असर
भुजंगासन
- किडनी को स्वस्थ बनाता है
- लीवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
- तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
- कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
- फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
- कमर, पीठ दर्द दूर होता है
- इस आसन से छाती चौड़ी होती है
- रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
- मोटापा कम करने में सहायक
- शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है
उत्तानपादासन
- डायबिटीज को करे कंट्रोल
- कब्ज की समस्या से दिलाए लाभ
- एसिडिटी में फायदेमंद
- वजन कम करने में करे मदद
- लंबाई बढ़ाने में मददगार
पहलवानों जैसी बॉडी पाने के लिए प्राणायाम
- अनुलोम-विलोम
- भस्त्रिका
- कपालभाति
- उद्गित
- भ्रामरी
- उज्यायी
बच्चों की कम लंबाई से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए ऊंचा-लंबा कद पाने का परफेक्ट फॉर्मूला
पहलवानों जैसी बॉडी पाने के लिए डाइट
- प्रोटीन , कैल्शिय आदि पोषक तत्वों के लिए दूध, दही, छाछ, पनीर, घी, सोयाबीन का सेवन करे।
- न्यूट्रीयंस के तौर पर साग सब्जिय़ों का सेवन करे। इसमें अधिक मात्रा में विटामिन्स पाए जाते है।
- बादाम का सेवन
- कई तरह के आटा का सेवन। जिसमें बाजरा, मकई, जौ जैसी चीजें मिली हो।
- फलों का सेवन।