A
Hindi News हेल्थ World TB Day 2023: टीबी की खांसी को साधारण खांसी समझने की न करें भूल, इन लक्षणों से करें इस बीमारी की पहचान

World TB Day 2023: टीबी की खांसी को साधारण खांसी समझने की न करें भूल, इन लक्षणों से करें इस बीमारी की पहचान

लंबे समय तक खांसी टीबी के सबसे आम लक्षणों में से एक है। अगर आपको टीबी के कोई लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

World TB Day 2023:- India TV Hindi Image Source : FREEPIK World TB Day 2023:

हर साल 24 मार्च को देश दुनिया में वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है। कभी देश में सबसे बड़ी महामारी रही टीबी का अब इलाज है। लेकिन इसके बावजूद भी यह बीमारी आज भी दुनिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। इस बामरि में खांसी सबसे आम लक्षण हैं। कई बार लोग खांसी को नार्मल खांसी समझकर अक्सरर लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि टीवी की खांसी और आम खांसी में क्या अंतर है। खांसी के दौरान कुछ लक्षण हमें इस अंतर की पहचान करा सकते हैं।

टीबी और आम खांसी में अंतर

  1. टीबी की खांसी में सबसे प्रमुख लक्षण कफ और खांसी हैं। जब व्यक्ति को सुबह के समय कफ के साथ खांसी आए और ऐसा 15 दिनों से ज्यादा बार हो तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। 
  2. 15 दिनों तक लंबी खांसी होने पर ट्यूबरक्लॉसिस यानि टीबी हो सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। 
  3. टीबी की बीमारी में 15-20 दिनों तक खांसी बनी रहती है। इस स्थिति में आपके फेफड़े सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
  4. यदि व्यक्ति को खांसी के साथ खून आने की समस्या भी हो तो यह भी टीबी इस समस्या के लक्षण हो सकते हैं।
  5. जब व्यक्ति को खांसी के साथ बुखार, ठंड लगना आदि संकेत भी नजर आएं तो यह भी टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक हो सकता है।
  6. जब व्यक्ति को खांसी के साथ-साथ भूख कम लगना, वजन घटना जैसे लक्षण नजर आएं तो यह टीबी की समस्या के संकेत हो सकते हैं।
  7. जब व्यक्ति को खांसी के दौरान फेफड़ों में दर्द, नली में तेज दर्द महसूस हो तो यह भी टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक माना जा सकता है।

ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

क्या सलाद में नमक डालना चाहिए? अगर आप भी करते हैं ये गलती तो आज ही कर लें सुधार

नमक खाने से 2030 से पहले हो सकती हैं लाखों लोगों की मौत, WHO ने किया आगाह, ऐसे करें अपना बचाव

नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वाले इन तरीकों से रखें खुद का ख्याल, बॉडी रहेगी हमेशा हाइड्रेटेड

Latest Health News