World No Tobacco Day 2022: नहीं छूट रहा है तंबाकू, सिगरेट, शराब का नशा, अपनाएं ये घरेलू उपाय
World No Tobacco Day: 41 हजार यंगस्टर और करीब 400 बच्चे अपनी जान महज इसलिए गवां देते हैं, क्योंकि उनके घर, सगे या दोस्त में से किसी को सिगरेट पीने की बुरी आदत है और वो अनजाने में इसके संपर्क में आते हैं।
Highlights
- ''World No Tobacco Day'' की इस बार की थीम है- ''Protect the environment''
- हर साल देश में तंबाकू की वजह से 13.5 लाख मौत होती हैं।
- ''World No Tobacco Day'' हर साल 31 मई को मनाया जाता है।
World No Tobacco Day 2022: देश और दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनके दिन की शुरुआत सिगरेट के कश से होती है और रात की गुडनाइट भी सिगरेट के बिना नहीं होती तो है। WHO की एक स्टडी आई है, जिसके मुताबिक भारत में तंबाकू से हर साल करीब 14 लाख लोगों की जान चली जाती है। जिन लोगों को सिगरेट-गुटखा की आदत है उनको तो नुकसान होता ही है जो लोग उनके साथ होते हैं उन पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।
World No Tobacco Day 2022 Theme
''World No Tobacco Day'' की इस बार की थीम है- ''Protect the environment'' (तंबाकू के धुएं से पर्यावरण बचाएं) ताकि सिगरेट पीने वालों से ये अपील की जाए कि तंबाकू के जहरीले धुएं से उस हवा को खराब ना करें जिसमें उनके अपने सांस लेते हैं। क्योंकि हर साल 41 हजार यंगस्टर..और करीब 400 बच्चे..अपनी जान महज इसलिए गवां देते हैं, क्योंकि उनके घर,सगे या दोस्त में से किसी को सिगरेट पीने की बुरी आदत है और वो अनजाने में ही इसके संपर्क में आते हैं।
सिगरेट का धुआं कैसे पहुंचाता है नुकसान
सिगरेट का धुआं लंग्स में म्यूकस बढ़ाता है, अब फेफड़े खुद से तो म्यूकस नहीं हटा सकते, नतीजा रेस्पिरेटरी ट्रैक में जमा होने लगता है और फिर लंग्स की परेशानी शुरु हो जाती है। दिल के खतरे को भी समझ लीजिए, तंबाकू के धुएं में मौजूद कार्बन मोनो ऑक्साइड ब्लड से ऑक्सीजन घटाती है ऊपर से निकोटिन ब्रेन और मसल्स की एक्टिविटी पर असर डालता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है, नतीजा हार्ट प्रॉब्लम शुरु हो जाती है।
स्मोकिंग से बनने वाले टार दूसरे टॉक्सिंस के साथ मिलकर एंटीबॉडी को डैमेज करते हैं, शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होने के बाद अलग-अलग बॉडी पार्ट इसकी गिरफ्त में आते जाते हैं। आंखों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। हार्ट प्रॉब्लम, शुगर, लंग्स प्रॉब्लम, माइग्रेन, एंग्जाइटी, डिप्रेशन और न जाने कौन कौन सी गंभीर जानलेवा बीमारी हमें तंबाकू और सिगरेट से हो सकती हैं। हर साल देश में तंबाकू की वजह से 13.5 लाख मौत होती हैं।
सिगरेट, तंबाकू और गुटखा की जानलेवा आदत कैसे छुड़ाएं
नशा छुड़ाने में कारगर अजवाइन अर्क
250 ग्राम अजवाइन 1 लीटर पानी में पकाएं, खाने के बाद अर्क पिएं, इससे आपके नशे की आदम कम हो जाएगी।
गुटखा छुड़ाने में कारगर है ये हरड़
हींग,छुहारा, अजवाइन, मेथी और हरड़, इन सभी को मिलाकर शोधित हरड़ बनता है। शोधित हरड़ को चूसें और 5-7 दिन में गुटखा छूट जाएगा।
स्मोकिंग की आदत से छुटकारा
छोटी इलायची के दाने लें, 2 लौंग मिलाएं, दालचीनी का छोटा टुकड़ा, हल्की भूनी सौंफ, थोड़ी सी भूनी अजमाइन इन सबको मिलाकर सुबह-शाम इसका सेवन करें।
शराब की आदत से छुटकारा
250 ग्राम अजवाइन ले लें, 5 ग्राम इलायची मिला लें, 2 लीटर पानी में अजवाइन पका लें। पककर जब 500 ग्राम बच जाए, तो छानकर बोतल में भर लें। भोजन से पहले 2 चम्मच अर्क पानी में मिलाकर पिएं। शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाएगी। शराब से खराब डायजेशन प्रॉब्लम भी खत्म
खाने में शामिल करें ये चीजें
- अलसी
- ब्लूबेरी
- पालक
- बादाम
- अखरोट
- काजू
- खसखस
- मखाना
- केसर
- हींग
- मेथी
- हरड़
- छुहारा
- अजवाइन
- अनार
- नींबू
- गाजर
- अदरक
- संतरा
नशा छुड़ाने में कारगर हैं ये पाउडर
- हल्दी
- अजवाइन
- लौंग
- कपूर
- काली मिर्च
- सेंधा नमक
- बबूल की छाल
- पिपरमिंट
नशा छुड़ाने के लिए बनाएं माउथ फ्रेशनर
- लौंग
- सौंफ
- इलायची
- मुलेठी
- दालचीनी
- धनिया
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
ये भी पढ़ें -