A
Hindi News हेल्थ एक झटका और थोड़ा सा दुख! इन 5 लोगों को किसी भी पल बना सकता है मानसिक बीमारियों का शिकार

एक झटका और थोड़ा सा दुख! इन 5 लोगों को किसी भी पल बना सकता है मानसिक बीमारियों का शिकार

World Mental Health Day 2023: कुछ लोग बेहद सेंसिटिव होते हैं और इसके पीछे कुछ कारक होते हैं जो उनके जेनेटिक्स और जिंदगी से जुड़े होते हैं। ऐसे लोगों में मानसिक बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है।

World Mental Health Day 2023- India TV Hindi Image Source : SOCIAL World Mental Health Day 2023

World Mental Health Day 2023: दुनियाभर में पिछले कुछ समय में मानसिक बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। स्थिति ऐसी है कि हर दिन कोई न कई डिप्रेशन का शिकार हो रहा है या फिर आत्महत्या कर रहा है। लेकिन, इसकी शुरुआत कैसे होती है और ये लोग इस स्थिति में कैसे पहुंच जाते हैं इनके कारणों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। तो, Mental health commission की एक रिपोर्ट बताती है कुछ लोगों में मानसिक बीमारियों का खतरा दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा होता है। तो, कौन है ये लोग जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

इन 5 लोगों को है मानसिक रोगों का सबसे ज्यादा खतरा -Who is most at risk of mental disorders 

1. आनुवंशिक प्रवृतियां-Genetic predisposition 

इसे ऐसे समझें कि अगर किसी के घर में पहले कोई मानसिक रोगी रहा हो या हर बार पीढ़ी में कोई न कोई मानसिक रोगों का शिकार हुआ हो तो, ऐसे लोगों में  आनुवंशिक प्रवृतियां होती हैं कि वो मानसिक रोगियों के शिकार हो सकते हैं। 

2. बेघर और बेरोजगारी-Homelessness and unemployment

बेघर होना और बेरोजगारी, ये दोनों स्थितियां किसी को भी अवसाद में डाल सकती है। समय के साथ स्थिति में बदलाव न होने पर आप परेशान रह सकते हैं और गंभीर रूप से अवसाद के शिकार हो सकते हैं। तो, ऐसे लोग आसानी से मानसिक रोगों के शिकार हो सकते हैं।

Image Source : socialWho is most at risk of mental disorders

नाभि खिसकने का पता लगाने के लिए दादी-नानी इस्तेमाल करती थीं ये 2 तरीका, इन लक्षणों से समझती थीं बीमारी

3. शराब और अन्य नशीली दवाओं का उपयोग-Alcohol and other drug use

शराब और अन्य नशीली दवाओं का उपयोग आपको मानसिक बीमारियों की ओर ले जा सकता है। ये डिप्रेशन,बाइपोलर डिसऑर्डर और सेजोफ्रेनिया जैसी बीमारियों का शिकार बना सकता है। 

4. तनावपूर्ण जीवन-Stressful life events

तनावपूर्ण जीवन जीना आपको कभी भी मानसिक बीमारियों का शिकार बना सकता है। दुख आपको अवसाद में डाल सकता है और ये आपको अकेला कर सकता है जिसमें कि इस स्थिति से बाहर आना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। फिर यही मानसिक बीमारियों का कारण बनता है।

पेशाब के जरिए प्यूरिन को बाहर कर देंगे Vitamin C से भरपूर ये 4 फल, हाई यूरिक एसिड वाले खाना शुरू करें

5. कुछ बीमारियां- Diseases

कैंसर, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी पुरानी बीमारियां आपको मानसिक स्वास्थ्य स्थिति होने या विकसित होने की अधिक संभावना बना सकती हैं। दिल का दौरा पड़ने, कैंसर के इलाज के दौरान या दुख आपको उदास कर सकता है और निराश महसूस करवा सकता है।
Source: Mental health commission

Latest Health News