Hindi Newsहेल्थक्या मच्छर के काटने से भी हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित? WHO से जानिए इसका जवाब
क्या मच्छर के काटने से भी हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित? WHO से जानिए इसका जवाब
विश्व स्वास्थ्य संगछन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात को बताया। इससे पहले अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी कहा था कि मच्छरों के काटने से कोरोना वायरस नहीं फैल सकता है।
कोरोना वायरस के फैलने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। कई लोगों का मानना है कि मच्छरों के काटने से भी कोरोना फैल सकता है। लेकिन आपको बता दें कि इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगछन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात को बताया। इससे पहले अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी कहा था कि मच्छरों के काटने से कोरोना वायरस नहीं फैल सकता है।
डब्लूएचओ ने पोस्ट शेयर करके बताया कि कोरोना वायरस मच्छरों के माध्यम से नहीं फैल सकता है। नया कोरोना वायरस ड्रापलेट्स से ही फैलता है। जब किसी संक्रमित व्यक्ति छींकते या खांसते समय मुंह से बूंदे निकलती हैं उसी के द्वारा दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है। इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। इसके साथ ही लोगों से दूरी बनाकर रखें।
इससे पहले अमेरिका के कंसास की यूनिवर्सिटी की शोध पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है। इसके सह-लेखक स्टीफन हीग्स ने कहा कि अपने अध्ययन में वैज्ञानिक ढंग से प्रमाण जुटाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावे को और पुख्ता किया है। जिसमें बताया गया है कि मच्छरों की तीन प्रजातियां ऐसी होती है जिनसे द्वारा भी कोरोना वा.रस आगे नहीं फैल सकता हैं। क्योंकि कोरोना मच्छरों के अंदर जिंदा रहने में असमर्थ हैं।