हर साल 3 जून को विश्व साइकिस दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने के पीछे का उद्देश्य है कि लोग समझे कि उनके जीवन में साइकिल का कितना अधिक महत्व है। साइकिल चलाने से आप सिर्फ फिट ही नहीं होंगे बल्कि आप पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के साथ-साथ खुद की जेब ढीली होने से भी बचाएंगे।
पहली बार आधिकारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र की ओर विश्व साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को मनाया गया था। यह दिवस स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से साधनों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। ऐसे में आप भी जानिए साइकिल चलाने के बेहतरीन फायदे।
साइकिल चलाने के फायदे
वजन करें कम
एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि रोजाना 30 मिनट साइकिल चलाने से आप खुद को फिट रखने के साथ तेजी से वजन कम कर सकते हैं। साइकिल चलाने से तेजी से कैलोरी बर्न होती है।
हेल्दी डाइट लेने के बाद भी है कमजोरी, स्वामी रामदेव से जानिए 5 सुपर पावर योग
इम्यूनिटी करें मजबूत
नियमित रूप से साइकिल चलाने से आपका इम्यूनिटी सिस्टम भी ठीक ढंग से काम करता है। जिससे आप हर तरह के वायरस और बैक्टीरिया से कोसों दूर रहते हैं।
Image Source : twitter/Sudhir78991978साइकिल चलाने के लाभ
मसल्स को बनाएं मजबूत
साइकिल चलाने से आपके पैरों की बहुत अच्छे तरीके से कसरत होती है। जिससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव होने के साथ वह मजबूत भी होती हैं।
हार्ट को रखें हेल्दी
साइकिल चलाने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन तेजी होने के साथ भरपूर ऑक्सीजन मिलती है। जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करती है।
गैस की समस्या करनी है दूर तो अजवायन का 5 तरीकों से करें सेवन, जड़ से मिटेगी बीमारी
तनाव से मिलती है मुक्ति
आपके शरीर में तेजी से रक्त प्रभाव के साथ ऑक्सीजन बढ़ती है जिससे आपके दिमाग को शांत करने में मदद मिलती है।
डायबिटीज को करें कंट्रोल
टाइप 2 मधुमेह की दर तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण शारीरिक गतिविधि माना जाता है। फिनलैंड में हुए एक शोध के अनुसार जो लोग रोजाना 30 मिनट से अधिक साइकिल चलाते हैं, उनमें डायबिटीज के विकास का 40 प्रतिशत कम था।
घर बैठे करना चाहते हैं ब्लड शुगर कंट्रोल, इन योगासन और घरेलू उपायों से कम होगा डायबिटीज
Latest Health News