Female Bodybuilder In India: 'दंगल गर्ल' गीता फोगाट और बबीता फोगाट जब पहलवानी करने उतरीं तब उन्हें क्या कुछ ना सुनना पड़ा। अखाड़ा से लेकर मस्कुलर बॉडी बनाने तक... ये सिर्फ मर्दों तक ही सिमित माना गया। "महिलाओं के लिए ये सब चीजें बनी ही नहीं हैं", ऐसा बोला जाता था। मगर कुछ महिलाएं आईं और ऐसी दकियानूसी सोच को अपने मेहनत के दम पर चूर-चूर किया। यकीनन आज हम कुछ ऐसी ही मस्कुलर वीमन की बात करने वाले हैं जिनकी बॉडी बिल्डिंग देखकर होश उड़ जाएंगे!
भारती ये फीमेल बॉडी बिल्डर्स ने अपनी फिल्ड में कई अवार्ड भी हासिल किए और आज अपने जैसी हजारों-लाखों लड़कियों को इंस्पायर भी कर रही हैं। आज वीमेंस डे के मौके पर हम भारत की ऐसी ही कुछ महिला बॉडी बिल्डर के बारे में बात करेंगे-
याशमीन चौहान
याशमीन चौहान भारत की टॉप फीमेल बॉडी बिल्डर में से एक हैं। 40 वर्षीय याशमीन मुंबई में रहती हैं। याशमीन ने आईएफबीबी प्रो कार्ड (IFBB Pro Card) जीता है। वहीं वो मिस ओलंपिया 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं।
सोनाली स्वामी
भारत की सोनाली स्वामी एक इंटरनेशनल फिटनेस एथलीट हैं। यह एक प्रोफेशनल फिटनेस कोच और बॉडी बिल्डर भी हैं। सोनाली ने एशियन चैम्पियनशिप 2016, बॉडी पॉवर इंडिया जैसे कई सारी प्रतियोगिताओं में अवार्ड जीत चुकी हैं।
गीत सैनी
भारती की महिला बॉडी बिल्डर्स गीत सैनी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इनकी मस्कुलर बॉडी से काफी प्रभावित हैं। हाल ही में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की रहने वाली गीता सैनी विनर रहीं।
Latest Health News