चीन के बाद अमेरिका में मचा इस सिंड्रोम से तहलका, बच्चे हो रहे सबसे ज़्यादा शिकार, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
चीन से उपजी रहस्यमयी बीमारी अब अमेरिका तक अपना पैर पसार चुकी है। चीन में फैला यह खतरनाक वायरस मिस्ट्री वायरस के नाम से जाना जा रहा है। जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय
कोरोना के कहर से अभी देश दुनिया के लोग उबर ही रहे थे कि एक और रहस्यमयी बीमारी ने धावा बोल दिया है। चीन से उपजी यह बीमारी अब अमेरिका तक अपना पैर पसार चुकी है। चीन में फैला यह खतरनाक वायरस मिस्ट्री वायरस के नाम से जाना जा रहा है। हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO )ने इसे व्हाइट लंग सिंड्रोम (white lung syndrome) नाम दिया है। यह इस रहस्यमयी बीमारी धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पैर पसार रही है। इस बीमारी का सबसे ज़्याद असर छोटे बच्चों पर हो रहा है। डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आखिर बच्चे इस बीमारी का शिकार ज़्यादा क्यों हो रहे हैं? इसके लक्षण को पहचान करआप अपना और अपने बच्चों का बचाव कैसे करें।
क्या है व्हाइट लंग्स सिंड्रोम? (white lung syndrome)
डॉक्टर देवेंद्र कहते हैं अभी तक इसके कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। माइकोप्लाज्मा निमोनिया बैक्टिरीया इस बीमारी के मुख्य वजह हो सकते हैं। इस बीमारी में व्यक्ति के फेफड़ों पर बूरा असर पड़ता है। इससे प्रभावित मरीजों के फेंफड़े में सूजन आ जाती है और वे सफेद दिखने लगते हैं। दरअसल, एक्स रे लेने के बाद जो रिपोर्ट आती है उसमे फेंफड़े ब्लैक दिखते हैं लेकिन इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति की एक्स रे रिपोर्ट में फेंफड़े सफ़ेद दिख रहे हैं इसलिए इसे यह नाम दिया गया है।
इस वजह से बच्चे हो रहे शिकार
इस बीमारी का शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे हो रहे हैं। इसके पीछे सबसे मुख्य कारण बच्चों एक इम्यून सिस्टम कमजोर होना है। 5 से 10 साल के बीच के बच्चों की इम्यूनिटी धीर धीरे डेवलप होती है। यानी एक तरह से उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। ऐसे में कोई भी वायरस सबसे पहले कमजोर इम्यूनिटी पर आघात करता है। इसी वजह से बच्चे इस बीमारी का शिकार सबसे ज़्यादा हो रहे हैं।
गुस्सा करने से पड़ सकता है दिल का दौरा, बाबा रामदेव के इन उपायों की मदद से करें अपने गुस्से पर काबू
ये हैं व्हाइट लंग्स सिंड्रोम के लक्षण
- सांस लेने में तकलीफ होना
- सीने में लगातार दर्द होना
- हर समय थकान महसूह करना
- सर्दी खांसी का होना
- हल्का बुखार आना
- ठंड लगना
ऐसे करें बचाव
इस बीमारी से अपना बचाव करने के लिए लॉन्ग डिस्टेंस मेंटेन करें। अपना हाथ सैनिटाइज़ करें साथ ही उसे लगातार धोएं। हल्का बुखार आने पर भी तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। सर्दी खांसी होने पर तुरंत मास्क पहनें। अपने आप को आइसोलेट करें। साथ ही अपना डाइट हेल्दी रखें। वजन न बढ़ें इसलिए योगा ज़रूर करें
सौंफ और जीरे के कॉम्बिनेशन से बढ़ते वजन पर तुरंत लगेगा लगाम, ये बीमारियां भी होंगी उड़न छू, बस ऐसे करें इस्तेमाल