A
Hindi News हेल्थ कैंसर किसकी कमी से होता है? इन पोषक तत्वों की डेफिशिएंसी बन सकती है इस जानलेवा बीमारी का कारण

कैंसर किसकी कमी से होता है? इन पोषक तत्वों की डेफिशिएंसी बन सकती है इस जानलेवा बीमारी का कारण

अगर आपकी बॉडी में लंबे समय तक कुछ पोषक तत्वों की कमी रहेगी, तो आपके शरीर में कैंसर सेल्स के डेवलप होने की संभावना बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कैसे...

What can increase the risk of cancer?- India TV Hindi Image Source : FREEPIK What can increase the risk of cancer?

कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी का नाम सुनते ही अक्सर लोग घबरा जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंसर किसकी कमी से होता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉडी में कुछ पोषक तत्वों की कमी कैंसर के खतरे को कई गुना बढ़ा सकती है। अगर आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो इन पोषक तत्वों की कमी को पैदा न होने दें और अगर डेफिशिएंसी पैदा हो भी जाए, तो जल्द से जल्द इसे दूर करने की कोशिश में जुट जाएं।

भारी पड़ सकती है विटामिन सी की कमी

विटामिन सी की कमी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को आमंत्रित कर सकती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लंबे समय तक शरीर में विटामिन सी की कमी, कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम कर सकती है। इस विटामिन की कमी को दूर करने के लिए आपको संतरा, पपीता, ब्रोकली और आंवला जैसी खाने की चीजों को खाना शुरू कर देना चाहिए।

विटामिन डी की कमी बढ़ा सकती है रिस्क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन डी की कमी की वजह से भी कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। अगर आपने समय रहते इस विटामिन की कमी को दूर नहीं किया तो आपकी सेहत बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। दूध, मशरूम, मछली और अंडे में विटामिन डी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है इसलिए इस विटामिन की कमी से छुटकारा पाने के लिए आप इन चीजों को खा सकते हैं।

विटामिन ए की कमी भी खतरनाक

आपकी सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए विटामिन ए बेहद जरूरी होता है। शरीर में इस विटामिन की कमी की वजह से कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है। विटामिन ए की कमी आपके विजन और इम्यून सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। इस विटामिन की डेफिशिएंसी को दूर करने के लिए आपको विटामिन ए रिच पालक, पनीर, अंडे और मछली जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News