सर्दियों के मौसम में अक्सर धूप का निकलना कम हो जाता है। यही वजह है कि धूप में न बैठ पाने की वजह से आपकी बॉडी में विटामिन डी की कमी पैदा हो सकती है। अगर आप सर्दी में इस विटामिन की कमी को पैदा होने से रोकना चाहते हैं तो आपको कुछ फूड आइटम्स को अपने डाइट प्लान में शामिल करना होगा। विटामिन डी समेत कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर खाने-पीने की चीजें इस विटामिन की कमी को दूर करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
विटामिन डी रिच फूड्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशरूम में विटामिन डी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि इस विटामिन की कमी को दूर करने के लिए मशरूम का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप दही को भी अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। संतरे में भी विटामिन डी समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।
नॉन वेज फूड आइटम्स
अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं, तो आप अपने डाइट प्लान में फैटी फिश को भी शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा रेड मीट में भी विटामिन डी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप चाहें तो अंडे को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बनाकर भी इस जरूरी विटामिन की कमी को काफी हद तक दूर कर सकते हैं।
डेयरी प्रोडक्ट्स भी फायदेमंद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन डी रिच डेयरी प्रोडक्ट्स भी आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस विटामिन की कमी को दूर करने के लिए हर रोज दूध पीना शुरू कर दीजिए। इसके अलावा पनीर का सेवन करके भी आपको विटामिन डी की कमी से छुटकारा मिल सकता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News