HIV Symptoms: एचआईवी एक ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत का पता नहीं लग पाता है और समय के साथ ये समस्या बढ़ती जाती है। शुरुआत में इसके लक्षण किसी दूसरी बीमारी के जैसा ही होता है जो पता नहीं चलता और बढ़ता जाता है। ऐसे में जरूरी ये है कि शुरुआत में ही आप इसके लक्षणों को जानें और हमेशा इस बीमारी को लेकर सचेत रहें। तो, आइए जानते हैं एचआईवी की शुरुआत कैसे होती है और एचआईवी होने पर पहला संकेत क्या है। जानते हैं इन चीजों के बारे में विस्तार से।
एचआईवी होने पर पहला संकेत क्या है-What is usually the first sign of hiv?
एचआईवी संक्रमण तीन चरणों में होता है। जिसमें सबसे पहले प्राइमरी स्टेज है जिसके तहत कुछ शुरुआती लक्षण नजर आते हैं। कुछ लोगों को पहली बार संक्रमित होने के 1-4 सप्ताह बाद फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ये अक्सर केवल एक या दो सप्ताह तक ही टिकते हैं। फिर लक्षण अलग-अलग नजर आते हैं और व्यक्ति शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग लक्षण महसूस करता है। एचआईवी से संक्रमित कुछ लोगों में वायरस के शरीर में प्रवेश करने के 2 से 4 सप्ताह के भीतर फ्लू जैसी बीमारी विकसित हो जाती है। जैसे
-बुखार
-सिरदर्द
-मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में दर्द
-स्किन पर रैशेज
-गले में खराश और मुंह में छाले
-दस्त
-वजन घटना
-खांसी
-रात में पसीना
Image Source : socialFirst HIV Symptoms
एचआईवी की शुरुआत कैसे होती है?
अधिकांश लोगों को तुरंत पता नहीं चलता कि वे एचआईवी से कब संक्रमित हुए हैं। लेकिन 2 से 4 सप्ताह के भीतर ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं। यह तब होता है जब आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली संघर्ष करती है। इसे एक्यूट रेट्रोवायरल सिंड्रोम या प्राथमिक एचआईवी संक्रमण कहा जाता है। इस दौरान कोई बीमारी आपके शरीर में लंबे समय तक बनी रहती है।
तो, इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर को दिखाएं। आप हाल ही में एचआईवी के संपर्क में आए हैं तो अपने डॉक्टर या क्लिनिक को बताएं और पूछें कि क्या उनके परीक्षण प्रारंभिक संक्रमण का पता लगा सकते हैं। अपनी स्थिति जानें, और टेस्ट करवाएं। अगर आप एचआईवी पॉजिटिव हैं, तो जितनी जल्दी हो सके अपना इलाज शुरू करवाएं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News