हड्डियों पर हमला कर देता है अपना ही शरीर, जोड़ों में सूजन और दर्द से परेशान रहते हैं इस बीमारी के रोगी
Rheumatoid arthritis: ये बीमारी गठिया का एक प्रकार है लेकिन ये हड्डियों के लिए काल के समान है। क्यों और कैसे, जानते हैं।
Rheumatoid arthritis: रूमेटाइड अर्थराइटिस की बीमारी किसी भी उम्र में और किसी को भी हो सकती है। दरअसल, इस बीमारी में जोड़ों में सूजन और दर्द की समस्या रहती है। होता ये है कि ये शरीर के तमाम ज्वाइंट्स को प्रभावित करने लगती है और फिर जोड़ों की समस्याओं का कारण बनने लगती है। लेकिन, सवाल ये है कि ये बीमारी क्यों होती है। इसके लक्षण क्या हैं? आइए, जानते हैं रूमेटाइड अर्थराइटिस ( what is rheumatoid arthritis in hindi)के बारे में सबकुछ विस्तार से।
रूमेटाइड अर्थराइटिस क्यों होता है- Causes of Rheumatoid Arthritis
रूमेटाइड अर्थराइटिस, असल में इम्यून सिस्टम से जुड़ी गड़बड़ियों की वजह से होता है। दरअसल, ये एक ऑटोइम्यून और इंफ्लेमेटरी डिजीज है जिसमें कि हमारा इम्यून सिस्टम, हमारे ही शरीर पर हमला कर देती है। इसमें ये हड्डियों, टिशूज और सेल्स को नष्ट करने लगती है और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सूजन आ जाती है।
जोड़ों पर हमला करती है रूमेटाइड अर्थराइटिस-RA mainly attacks on joints
रूमेटाइड अर्थराइटिस सबसे पहले आपके ज्वाइंट्स पर हमला करती है। जैसे कि पहले ये आपके हाथ, कलाइयों और घुटने के जोड़ों पर हमला करती है। इसकी वजह से जोड़ों में सूजन आ जाती है और टिशूज खराब हो जाते हैं। ये टिशूज डैमेज लंबे समय तक चलने वाले या पुराने दर्द, संतुलन की कमी और हड्डियों की विकृति का कारण बन सकते हैं। इतना ही नहीं ये पूरे शरीर के टिशूज को भी प्रभावित कर सकता है और फेफड़ों, दिल और आंखों जैसे अंगों में समस्याएं पैदा कर सकता है।
सिट्रिक एसिड से भरपूर ये जूस पिघला सकता धमनियों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल, दिल के मरीजों के लिए है हेल्दी
रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षण-Rheumatoid arthritis symptoms
-एक से अधिक जोड़ों में दर्द
-जोड़ों में अकड़न रहना
-जोड़ों में सूजन की समस्या
-वजन घटना
-बुखार
-थकान
-कमजोरी
तेजी से सफेद हो रहे बालों पर लगाएं लगाम! इस्तेमाल करें जामुन के बीजों से बना ये हेयर सीरम
रूमेटाइड अर्थराइटिस से कैसे बचें-Prevention tips for rheumatoid arthritis
रूमेटाइड अर्थराइटिस से बचने का एक उपाय ये है कि पहले तो आप फिजिकली एक्टिव रहें। रोजाना सही डाइट लें और स्मोकिंग से बचें। इसके अलावा खाने में एंटीइंफ्लेमेटरी फूड्स को शामिल करें। साथ ही अपना वजन संतुलित रखें और इसके लिए एक्सरसाइज करते रहें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)