A
Hindi News हेल्थ क्या है नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिज़ीज़...जिसका शिकार हो रहे हैं बच्चें? बाबा रामदेव से जानें कैसे पाएं हेल्दी लिवर?

क्या है नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिज़ीज़...जिसका शिकार हो रहे हैं बच्चें? बाबा रामदेव से जानें कैसे पाएं हेल्दी लिवर?

नॉन एल्कोहोलिक फैटी लिवर का शिकार 8-9 साल के बच्चे हो रहे हैं। ये परेशानी अगर बढ़ जाए तो सिरोसिस-फाइब्रोसिस के साथ लिवर डैमेज तक हो सकता है। बाबा रामदेव से जानें इससे छुटकारा कैसे पाएं?

 फैटी लिवर डिज़ीज़- India TV Hindi Image Source : SOCIAL फैटी लिवर डिज़ीज़

दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है नॉलेज। अगर आपके पास ज्ञान है तो आप हर चीज़ हासिल कर सकते है चाहे फिर बात पैसा, टेक्नोलॉजी, बेहतर घर..कार खरीदने की हो या फिर सेहत के नए माइल स्टोन  छूने की इसलिए तो साइंटिस्ट्स तमाम बीमारियों पर लगातार रिसर्च करते रहते हैं ताकि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा उनके बारे में जानकारी दे सके। और ये स्टडीज़ लोगों के काफी काम आती है। अब हाल ही में फैटी लिवर पर आई एक ताज़ा रिसर्च को ही ले लीजिए जिसके मुताबिक बड़ी उम्र की बीमारी समझी जाने वाली फैटी लिवर की दिक्कत अब छोटे छोटे बच्चों पर अटैक कर रही है जिसकी वजह है शुगर का ज़्यादा इनटेक। फैटी लिवर पर होने वाली रिसर्च हर बार हेल्थ एक्सपर्ट्स को चौंका देती है। सबसे पहले इस बीमारी की वजह सिर्फ शराब और मोटापे को समझा जात था।

लेकिन फिर फाइंडिंग से पता चला कि जो लोग शराब नहीं पीते और मोटे भी नहीं है उनको भी खराब खानपान जैसे तलाभुना, जंकफूड जैसी चीज़े खाने से ये दिक्कत हो रही है। ऐसे लोगों को होने वाली इस बीमारी का नाम रखा गया N.A.F.L.D..यानि नॉन एल्कोहोलिक फैटी लिवर डिज़ीज़ और अब ज़्यादा चीनी खाने की वजह से बच्चों के जिगर में भी सूजन बढ़ रही है। 8-9 साल के बच्चों का लिवर फैटी हो रहा हैं। ये परेशानी अगर बढ़ जाए तो सिरोसिस-फाइब्रोसिस के साथ लिवर डैमेज तक हो सकता है। 13 तरह के कैंसर की वजह बन सकता है। लेकिन ये तो हम बात कर रहे हैं लिवर में खराबी की extreme कंडीशन की। लेकिन ऐसी सिचुएशन नहीं आएगी। अगर आप आज से बल्कि अभी से योग करना शुरू कर देंगे और अपने लिवर को हेल्दी रखेंगे और ये कैसे होगा बताने के लिए स्वामी रामदेव हमारे साथ जुड़ चुके हैं

लिवर हेल्दी परफेक्ट सेहत

  • शरीर का सबसे बड़ा ग्लैंड
  • लगभग 1.5 Kg वज़न
  • सबसे ज़्यादा न्यूट्रिशंस स्टोर
  • बॉडी डिटॉक्स करता है

लिवर प्रॉब्लम्स - क्या है वजह

  • तला-भुना खाना
  • मसालेदार खाना
  • फैटी फूड्स 
  • जंक फूड 
  • रिफाइंड शुगर 
  • अल्कोहल

फैटी लिवर बीमारी

  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • मोटापा
  • डायबिटीज़
  • थायराइड
  • स्लीप एप्निया
  • इनडायजेशन

लिवर का काम

  • एंजाइम्स बनाना
  • ब्लड फिल्टर करना
  • टॉक्सिंस निकालना
  • कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल
  • डाइजेशन
  • प्रोटीन बनाना
  • इम्यूनिटी बढ़ाना

लिवर रहेगा हेल्दी -खाने-पीने से बचें

  • सेचुरेटेड फैट
  • ज्यादा नमक
  • ज्यादा मीठा
  • प्रोसेस्ड फूड
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक
  • अल्कोहल

लिवर रहेगा हेल्दी - जब खाएंगे

  • मौसमी फल
  • साबुत अनाज
  • लो फैट डेयरी प्रोडक्ट

लिवर रहेगा हेल्दी

  • यंग एज से रखें लिवर का ख्याल
  • शाकाहारी खाने से लिवर प्रॉब्लम कम
  • प्लांट बेस्ड फूड से फैटी लिवर ठीक

 

 

 

 

Latest Health News