A
Hindi News हेल्थ मुंह में सफेद छाले शरीर की इन गंभीर स्थितियों का हैं संकेत, जानें और नजरअंदाज न करें

मुंह में सफेद छाले शरीर की इन गंभीर स्थितियों का हैं संकेत, जानें और नजरअंदाज न करें

White mouth ulcer: मुंह में सफेद छाले शरीर में कुछ विटामिन की कमी के ही नहीं बल्कि आपके खान-पान की गलत आदतों के भी संकेत हैं। कैसे, जानते हैं।

mouth ulcer- India TV Hindi Image Source : FREEPIK mouth ulcer

White mouth ulcer: आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने मुंह में होने वाले अल्सर से परेशान रहते हैं। लेकिन, कुछ लोगों के मुंह में सफेद छाले हो जाते हैं जो कि इस बात का संकेत हैं कि आपके शरीर में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। साथ ही ये इस बात का संकेत है आप लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़ी कमियों के शिकार हैं। साथ ही एक बेहद खराब लाइफस्टाइस जी रहे हैं। तो, जानते हैं मुंह में सफेद छाले होने का कारण। 

मुंह में सफेद छाले होने का कारण-White mouth ulcer causes in hindi

1. स्ट्रेस-Stress

स्ट्रेस आपके शरीर में सफेद छालों का कारण बन सकते हैं। दरअसल, जब हम ज्यादा टेंशन लेते हैं तो बॉडी एल्कलाइन हो जाती है और शरीर की गर्मी बढ़ जाती है। इसे शरीर पचा नहीं पाता है और ये स्किन व टिशूज के जरिए बाहर नजर आने लगता है। यही सफेद छाले आपको परेशान करने लगते हैं। 

H3N2 वायरस के साथ देश में बढ़े कोरोना के मामले, अपनाएं बाबा रामदेव के बताए ये बचाव टिप्स

2. एसिडिक फूड्स-Acidic foods

एसिडिक फूड्स, जैसे कि गर्म चीजें या ज्यादा तेल मसाले वाली चीजें मुंह में सफेद छाले का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीना, फास्ट फूड का सेवन, ज्यादा मिर्च और गर्म मसाले का सेवन, पेट को एसिडिक कर देता है जिससे मुंह में सफेद छाले होने लगते हैं।

Image Source : freepikcitrus_fruit

3. विटामिन की कमी-Vitamin Deficiency

विटामिन बी खास कर कि विटामिन बी12 की कमी से मुंह में सफेद छाले हो सकते हैं। दरअसल, ये आपके जीभ और मुंह के वातावरण को साफी सेंसिटिव बना देता है जिससे मुंह में सफेद छाले हो सकते हैं।

इन 4 कारणों से पुरुषों को जरूर पीना चाहिए नारियल पानी, जानें कब और क्यों पिएं

तो, इन कारणों को नजरअंदाज न करें और बार-बार होने वाले सफेद छालों को डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। साथ ही इन कारणों को जान कर इन्हें करने से बचें ताकि, ये समस्या आपको बार-बार परेशान न करे और खूब पानी पिएं व पेट को ठंडा रखने की कोशिश करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News