A
Hindi News हेल्थ सिरदर्द और शरीर में अकड़न के साथ शुरू होता है बरसाती बुखार, जानें इस बीमारी का कारण और लक्षण

सिरदर्द और शरीर में अकड़न के साथ शुरू होता है बरसाती बुखार, जानें इस बीमारी का कारण और लक्षण

बरसाती बुखार का कारण: बारिश और बाढ़ के बाद अक्सर बरसाती बुखार का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण।

rainy_fever_symptoms- India TV Hindi Image Source : SOCIAL rainy_fever_symptoms

बरसाती बुखार का कारण: इस समय भारत के कई राज्य बारिश और बाढ़ से गुजर रहे हैं। हालांकि, कहीं-कहीं जलभराव कम हो रहा है लेकिन, इसके चलते बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में वायरल फीवर या कहें कि बरसाती बुखार का खतरा बढ़ गया है। लेकिन, सवाल ये है कि बरसाती बुखार (Rain fever) है क्या? बारिश, बुखार से कैसे जुड़ा हुआ है और क्या कोई तरीका है जिससे आप इस समस्या से बच सकते हैं। आइए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

बारिश के बाद बुखार क्यों आता है-What causes fever in rainy season?

बारिश के बाद बुखार आने के पीछे कई कारण हैं जिनमें से एक कारण है लेप्टोस्पाइरोसिस (Leptospirosis)। ये बैक्टीरियल इंफेक्शन इंसानों और जानवरों दोनों को प्रभावित करता है और इससे पीड़ित व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, उल्टी, पीलिया, पेट में दर्द और चकत्ते हो सकते हैं। ये असल में उन इलाकों में होता है जहां लंबे समय तक जलभराव की स्थिति बनी रहती है और सारा पानी दूषित हो जाता है। इस संक्रमित पानी की वजह से लोगों को संक्रमण हो सकता है जिससे ये बुखार आता है। 

Image Source : socialrainy_fever_causes

कमजोर किडनी होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, जानिए बचाव के उपाय

बरसाती बुखार के लक्षण-Rain fever symptoms in hindi

बरसाती बुखार के कई लक्षण हैं जिसमें से एक है
-बुखार जो नियमित अंतराल पर रह-रहकर होता हो
-तेज सिर दर्द 
-शरीर में तेज दर्द और अकड़न
-ठंड लगने के साथ बुखार आना
-बुखार जो दवाइयों से तुरंत ठीक न हो। 

तनाव और बीमारियों से बचने के लिए फॉलो करें स्वामी रामदेव की ये टिप्स

बारिश के बाद बुखार आने के अन्य कारण-Other Causes

बारिश के बाद बुखार आने के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं जिनमें से एक है मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया और डेंगू बुखार। इसके अलावा इस मौसम में चिकनगुनिया और टाइफाइड के कारण भी आपको बुखार हो सकता है। तो, किसी भी बुखार को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही कोशिश करें कि ताजा गर्म खाना खाएं। पानी को उबालकर और ठंडा करके पिएं और मच्छरदानी लगाकर सोएं। इसके अलावा गमले और कूलर आदि में पानी जमा न हो दें जिससे कि मच्छर आपको परेशान करे।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News