A
Hindi News हेल्थ इन समस्याओं से छुटकारा दिलाती है फिटकरी और नींबू, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

इन समस्याओं से छुटकारा दिलाती है फिटकरी और नींबू, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

Alum And Lemon Benefits: फिटकरी का इस्तेमाल कर कई बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। अगर आप इसमें नींबू का रस मिला लेते हैं तो इन परेशानियों को दूर करना आसान हो जाएगा। जानिए फिटकरी में नींबू मिलाकर इस्तेमाल करने से क्या होता है?

फिटकरी और नींबू के फायदे- India TV Hindi Image Source : SOCIAL फिटकरी और नींबू के फायदे

फिटकरी का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है। हालांकि पुराने लोग शेव करने के बाद चेहरे पर फिटकरी लगाते थे। फिटकरी स्किन से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में असरदार साबित होती है। इसकी वजह है फिटकरी में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी-बायोटिक्स गुण। जो बालों, त्वचा और कई अन्य परेशानियों को दूर करते हैं। अगर फिटकरी में नींबू का रस मिला लें तो इसके गुण कई गुना और बढ़ जाते हैं। जानिए फिटकरी में नींबू मिलाकर इस्तेमाल करने के फायदे।

फिटकरी में नींबू मिलाकर लगाने के फायदे

  1. डेड स्किन हटाने में असरदार- सर्दियों में चेहर पर डेड स्किन जमा हो जाती है। ड्राईनेस बढ़ने के कारण चेहरे से परत जैसी निकलने लगती है। इसके लिए आप फिटकरी और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन की डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। फिटकरी और नींबू का रस मिलाकर लगाने से स्किन डीप क्लीन हो जाती है। धीरे-धीरे मसाज करने से चेहरे पर चमक आ जाएगी।

  2. दाग-धब्बे हो जाएंगे दूर- अगर चेहरे पर बहुत दाग धब्बे हो रहे हैं तो इसके लिए फिटकरी और नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। कील मुंहासों की समस्या कम हो सकती है और पुराने दाग भी साफ होने लगेंगे। फिटकरी में नींबू मिलाकर हल्के हाथ से चेहरे की मालिश करें इससे रंगत में भी सुधार आएगा।

  3. बालों में शाइन आएगी- बालों को मुलायम और सिल्की बनाने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिटकरी और नींबू मिलाकर लगाने से बालों में शाइन आने लगती है। साथ ही इससे सफेद बालों की समस्या भी कम हो सकती है।

  4. डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा- फिटकरी और नींबू का इस्तेमाल बालों पर फायदेमंद साबित होता है। इससे डैंड्रफ भी दूर किया जा सकता है। फिटकरी में पाए जाने वाले एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को कम करते हैं। इससे स्कैल्प पर होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को भी कम किया जा सकता है।

  5. झुर्रियां हो सकती हैं कम-  चेहरे पर फिटकरी और नींबू मिलाकर लगाने से झुर्रियों की समस्या को कम किया जा सकता है। इससे स्किन टाइट होती है और पोर्स कम होते हैं। आप इसे पैक की तरह चेहरे पर कुछ देर लगाकर रख सकते हैं।

 

Latest Health News