पेट की चर्बी को छूमंतर कर देगा ये चूर्ण, बस रोजाना ऐसे करें सेवन
अगर आप तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले इस चूर्ण का सेवन करें। कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आ जाएगा।
आज के समय में मोटापा से हर दूसरा व्यक्ति परेशान हैं। खराब खानपान, लाइफस्टाइल के अलावा एक ही जगह लंबे समय तक बैठे रहना जैसी समस्याओं के कारण वजन बढ़ जाता है। ऐसे में हर कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं जिससे इस समस्या से छुटकारा मिल जाए। लेकिन आपको अपनी इच्छा के अनुसार वजन नहीं कम कर पाते हैं। ऐसे में आपकी मदद किचन में मौजूद कुछ मसाले कर सकते हैं। जीरा, अजवाइन जैसे कुछ मसाले वजन कम करने के साथ-साथ आपके पेट को दुरस्त रखने में मदद करेंगे।
आपने देखा होगा कि आपके घर में मौजूद बुजुर्ग लोग ऐसे मसालों का अधिक इस्तेमाल करते थे। इसी कारण उन्हें मोटापा के अलावा कई अन्य बीमारी नहीं होती थी। इसके साथ ही बढ़ती उम्र में उनकी स्किन जवां रहती थी। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं तो करें इस देसी चूर्ण का सेवन।
देसी चूर्ण बनाने के लिए सामग्री
- 1 चम्मच जीरा
- 1 चम्मच अजवाइन
- डेढ़ चम्मच मोटी वाली सौंफ
- एक चौथाई चम्मच काला या सेंधा नमक
- थोड़ी सी हींग
खाली पेट भीगे चने खाने के बाद न करें इन चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
ऐसे बनाएं ये देसी चूर्ण
सबसे पहले जीरा, अजवाइन और सौंफ तो तवा में डालकर भून लें। इसके बाद जब ये ठंडा हो जाए तब ग्राइंडर में डाल लें। इसके साथ ही इसमें नमक और हींग भी डाल लें। इसके बाद इसे अच्छे से ग्राइंड करके महीन पाउडर पीस लें। इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख लें। इसका इस्तेमाल आप 4-5 दिन कर सकते हैं।
ऐसे करें सेवन
अगर आप तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आधा से एक चम्मच रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी के साथ खा लें। कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आ जाएगा।
वर्क फ्रॉम होम करते-करते कहीं आप तो नहीं हो रहे इस बीमारी का शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये उपाय
इस चूर्ण का सेवन करने से मिलेंगे ये लाभ
- अजवाइन, जीरा, हींग, सौंफ आदि में ऐसे विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। जो आपको कई बीमारियों से भी निजात दिला सकते हैं।
- वजन कम करने के साथ-साथ यह एसिडिटी, कब्ज की समस्या से बी निजात दिला सकता है।
- इस चूर्ण मे औषधीय गुण होते है। इसका सेवन करने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं। इसके साथ ही स्मरण शक्ति तेज होती है।
- जीरे में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के साथ-साथ इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद करता है।
- इस चूर्ण का सेवन करने से आपको आंखों संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
थायराइड की समस्या से तुंरत राहत दिलाएंगे ये 7 शानदार फूड्स, आज से ही करें अपनी डाइट में शामिल
कब्ज की समस्या हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, 30 मिनट में मिलेगी राहत
चीनी छोड़नी है तो उसके बदले इस्तेमाल कीजिए ये 5 चीजें, मोटापा और डायबिटीज से रहेंगे दूर
तेजी से वजन घटाने में कारगर है डीटॉक्स वॉटर, जानिए घर पर इसे कैसे बनाएं