A
Hindi News हेल्थ एक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

एक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो बस फॉलो करें ये सिपंल पांच टिप्स।

Weight loss: Weight loss how to burn calories in a day with these simple tips in hindi, अगर आप अपना - India TV Hindi Image Source : PEXEL एक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

आज के समय में बढ़ा हुआ वजन हर किसी के लिए परेशानी बनता जा रहा है। बढ़ते वजन के कारण आप कई बीमारियों के शिकार तो ही रहे हैं इसके साथ आपका आत्मविश्वास तेजी से गिरता जा रहा है। अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो कुछ ये टिप्स अपना सकते हैं। वजन कम करने के लिए सबसे जरुरी हैं कि आपकी कैलोरी तेजी से बर्न हो। इसके साथ ही आपका खानपान भी ठीक ढंग से होने के साथ आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत ही आपका वजन कम हो सकता है।  आपके साइज, उम्र, वजन के हिसाब से आप अपनी कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जानिए ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें करके आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं। 

Image Source : pexelएक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

1 घंटा ट्रेडमिल
रोजाना ट्रेडमिल में 1 घंटा यानी 60 मिनट जरूर चले। इससे आपका कैलोरी तेजी से बर्न होगी। इसलिए थोड़ा सा आलस्य को पीछे छोड़कर ट्रेडमिल में दौड़ जाइए। आप खुद ही देखें कि आपका फैट कैसे जैसी से कम हो रहा है। इसके साथ ही आपके सांस संबंधी समस्या से निजात मिलने के साथ लिवर, दिल, मांसपेशियां मजबूत होगी। 

हाई बीपी के कारण हो सकता है हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज, स्वामी रामदेव से जानिए हाइपरटेंशन का इलाज

Image Source : PEXELएक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

नब्बे मिनट वॉकिंग
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप रोजाना ज्यादा से ज्यादा टहले। टहलने से आपकी कैलोरी तेजी से कम होगी। इसके साथ ही मेटाबॉलिज्म बेहतर ढंग से काम करता है। इसलिए वजन कम करने से के लिए ज्यादा से ज्यादा टहले।

Image Source : pexelएक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

तीस मिनट साइकिलिंग
अगर आप अपना फैट घटाना चाहते हैं तो अधिक से अधिक साइकलिंग करे। यह एक कार्डिय वर्कआउट है। आमतौर पर शुरुआत से 20 मिनट बाद ही आपका फैट बर्न होना शुरू होता है। इसलिए हो सके तो रोजाना कम से कम 30 मिनट साइकलिंग जरूर करे। 

बढ़े वजन से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान, चंद दिनों में दिखेगा असर

Image Source : pexelएक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

20 मिनट वेट लिफ्ट
वेट लिफ्ट आपका वजन कम करने में काफी मदद करता है।  इससे आपके पूरे शरीर का फैट तेजी से कम होता है। इससे आपकी मांसपेशियों में तेजी से खिंचाव होता है।  जिससे कमर, पेट की भी चर्बी कम होने में मदद मिलती हैं। वेट लिफ्टिंग करने से पेट संबंधी कई बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। 

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करेगी लौकी, बस ऐसे करें सेवन

Image Source : PEXELएक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम

हेल्दी खाना
अगर आपको हमेशा सेहतमंद रहना हैं तो उसके लिए जरुरी हैं कि आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें। इसलिए वजन कम करने के लिए रोजाना 3- 5 लीटर पानी के अलावा ग्रीन टी, हरी सब्जियां, फल, अंकुरित चीजे जरूर शामिल करे। इसके साथ ही दिनभर गुनगुने पानी को पिएं। इससे आपके शरीर की चर्बी भी गलेगी। इसके साथ ही आप कई संक्रामक बीमारियों से दूर रहेंगे।  

Latest Health News