A
Hindi News हेल्थ Weight Loss Drink: रोजाना खाली पेट पिएं ये स्पेशल होममेड ड्रिंक, वजन कम होने के साथ पेट की भी चर्बी होगी कम

Weight Loss Drink: रोजाना खाली पेट पिएं ये स्पेशल होममेड ड्रिंक, वजन कम होने के साथ पेट की भी चर्बी होगी कम

आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए इस होममेड ड्रिंक का सेवन कैसे करना है

Cinnamon Water- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Cinnamon Water

Highlights

  • आजकल अधिकतर लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं।
  • आप वजन कम करने के लिए हेल्दी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।

Weight Loss Drink:  खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से ज्यादातर लोग कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चपेट में आ रहे हैं। इन्हीं में से एक मोटापा है। आजकल अधिकतर लोग इस समस्या से परेशान हैं। यहां तक कि देश में हर चौथे व्यक्ति में से एक मोटापे से ग्रसित है। ऐसे में बढ़ा हुआ वजन न केवल आपकी पर्सनैलिटी को खराब करती है बल्कि आप कई खतरनाक बीमारियां जैसे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक आदि के भी शिकार हो सकते हैं। इसलिए समय रहते वजन कम करना बेहद ही जरूरी होता है। 

ऐसे में आप वजन कम करने के लिए हेल्दी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं और ये हेल्दी ड्रिंक दालचीनी और शहद का है। इसके सेवन से आपका वजन तेजी से कम हो सकते हैं। साथ ही इसके सेवन से एनर्जी भी बूस्ट होगी। तो आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए इस होममेड ड्रिंक का सेवन कैसे करें साथ ही जानिए इसे बनाने का तरीका। 

नीली नसों की गांठ का रोग दूर करेगा योग, स्वामी रामदेव से जानें आयुर्वेदिक उपाय

वेटलॉस के लिए यूं बनाएं होममेड ड्रिंक

सामग्री

  • दालचीनी - 3-6 ग्राम 
  • पानी - 2 कप 
  • शहद - 1 चम्मच 

होममेड ड्रिंक बनाने की विधि

  • वेटलॉस होममेड ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर उबालें। 
  • जब पानी में उबाल आने लगे तो इसमें दालचीनी डाल दें।
  • अब इसे धीमी आंच पर पकाएं। 
  • इसके बाद इसे छान लें और इसमें शहद मिलाकर सुबह खाली पेट गुनगुना पिएं। 

खांसी की समस्या से हैं परेशान? तो गन्ने के रस में मिलाकर पिएं ये एक चीज, जल्द मिलेगी राहत 

जानिए वेटलॉस में किस तरह असरदार है यह ड्रिंक

दालचीनी

Image Source : FREEPIKCinnamon

दालचीनी में एंटी-ओबेसोजेनिक गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें फाइबर भी पाया जाता है। जिसके वजह से यह वेटलॉस करने के अलावा ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसी बीमारियों को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

शहद

Image Source : FREEPIK Honey

शहद में कैलोरी की मात्रा में बहुत कम होती है। इसके साथ इसमें फ्रुक्टोज पाया जाता है जो वजन कम करने के साथ- साथ एनर्जी बूस्ट करने में मदद करता है। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

Health Tips: खाना खाने के बाद नहाते हैं तो हो जाइए सावधान, सेहत पर पड़ता है बहुत बुरा असर

 

 

 

Latest Health News