Hindi Newsहेल्थएक्स्ट्रा बॉडी फैट को कम करने के लिए ब्रेकफास्ट में पिएं चुंकदर के साथ इस चीज का जूस, जाने बनाने का तरीका
एक्स्ट्रा बॉडी फैट को कम करने के लिए ब्रेकफास्ट में पिएं चुंकदर के साथ इस चीज का जूस, जाने बनाने का तरीका
मोटापे से परेशान लोग अक्सर चर्बी को कम करने के लिए कोई न कोई उपाय अपनाते रहते हैं। आप चाहे तो ऐसे में नेचुरल उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अधिकतर लोगों को मोटापे की समस्या का सामना करना पड़ता है। मोटापे के कारण हाई बीपी से लेकर दिल संबंधी रोगों के भी शिकार हो जाते हैं। मोटापे से परेशान लोग अक्सर चर्बी को कम करने के लिए कोई न कोई उपाय अपनाते रहते हैं। आप चाहे तो ऐसे में नेचुरल उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां रोजाना सुबह सेब और चुकंदर का जूस पीने से आपका वजन तो कम होगा ही इसके साथ ही कई बीमारियां भी कोसों दूर रहेगी। जानिए कैसे बनाएं ये जूस
सबसे पहले ग्राइंडर में चुंकदर, सेब और पुदीना डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसमें गुड़ डालकर फिर से ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसे एक बोतल में छान लें और नींबू का रस मिलाकर फ्रिज में रख दें। रोजाना नाश्ते के साथ इसका सेवन करें।
चुकंदर और सेब दोनों में फाइबर के साथ ऐसे विटामिन्स पाए जाते हैं जो आपका मेटाबॉजिल्म तेजी से बढ़ाते हैं। जिससे आपका फैट कम होता है और शरीर में एनर्जी आती हैं। इसके साथ ही यह आपका पेट काफी देर तक भरा रखता हैं। जिससे आप कम मात्रा में खाना का सेवन करते हैं।