कई लोग कुछ भी क्यों ना पहने लें उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि वो कपड़ा उन पर जमेगा या फिर नहीं। इसकी वजह उनका दुबलापन है। कई लोग इतने ज्यादा दुबले होते हैं कि वो हर काम को करने से पहले सौ बार सोचते हैं अगर आप भी दुबलेपन से परेशान हैं और अपनी इस समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं तो उसमें आपकी मदद ये 2 चीजें कर सकती हैं। इन चीजों को आप अपनी डाइट में शामिल करें। ये ना केवल आपके वजन को आसानी से बढ़ाने में मदद करेंगी बल्कि इससे आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
ज्यादा देर तक ना खाने से भी बढ़ सकता है यूरिक एसिड, ये बातें रखें ध्यान
Image Source : Instagram/garden.tlccustard apple
रोजाना खाएं शरीफा
दुबलेपन की समस्या को दूर करने में आपकी मदद शरीफा कर सकता है। शरीफा में मौजूद शर्करा वजन को बढ़ाने में असरदार है। इसके साथ ही शरीफा में विटामिन सी, राइबोफ्लेविन, थियामिन, नियासिन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, मैग्नींज और फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए लाभदायक हैं।
Image Source : Instagram/ nutritiousdietclinicshatavari
फैटी लिवर बीमारी से बचने के लिए किचन में मौजूद इन मसालों को करें इस्तेमाल
शतावरी बढ़ाएगी वजन
कुछ लोग बहुत ज्यादा खाना खाते हैं फिर भी वो दुबले ही रहते हैं। इसकी वजह उनके शरीर में खाने का ना लगना है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो शतावरी का सेवन करें। शतावरी का सेवन करने से शरीर में खाना ना लगने की समस्या खत्म हो जाएगी और आपकी दुबलेपन की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही शतावरी के सेवन से डाइजेशन सिस्टम भी ठीक रहेगा।
Latest Health News