A
Hindi News हेल्थ दुबलेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 2 चीजें, दूर हो जाएगी समस्या

दुबलेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 2 चीजें, दूर हो जाएगी समस्या

दुबलेपन की समस्या से परेशान हैं और उससे निजात पाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो इसमें ये आयुर्वेदिक ड्रिंक आपकी मदद कर सकता है।

weight machine and ashwagandha- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/FREEBIES.FREE.OFFISUPERGLOWBOX weight machine and ashwagandha

जिस तरह से मोटापा लोगों के लिए सिरदर्द बन जाता है तो वहीं हद से ज्यादा दुबलापन भी परेशानी का कारण बन जाता है। अगर आप दुबलेपन की समस्या से परेशान हैं और उससे निजात पाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो इसमें ये आयुर्वेदिक ड्रिंक आपकी मदद कर सकता है। इस आयुर्वेदिक ड्रिंक में बस दो चीजों को मिलाया गया है जो आपके वजन को बढ़ाने में मददगार हैं। जानें वो दो चीजें कौन सी हैं और किस तरह से आपका वजन इसके सेवन से बढ़ेगा। 

दुबलेपन से निजात पाने के लिए अपनाएं ये देसी तरीका, बस इस तरह से करें सेवन

अश्वगंधा और शतावरी चूर्ण बढ़ाएगा वजन
वजन बढ़ाने की अगर आप सोच रहे हैं तो अपनी डाइट में शतावरी और अश्वगंधा को शामिल करें। आयुर्वेद के अनुसार शतावरी और अश्वगंधा के चूर्ण को अपनी डाइट में शामिल करें तो इसका असर जल्द ही शरीर पर दिखने लगता है। ये आपके वजन को बढ़ाने में कारगर है। इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि आप किस मात्रा में इसका सेवन कर रहे हैं। जरूरत से ज्यादा शरीर में किसी भी चीज की अधिकता नुकसान पहुंचा सकती है। 

Image Source : Instagram/freebies.free.officialweight machine 

दुबलेपन से निजात पाने के लिए डाइट में ये 4 चीजें करें शामिल, चंद दिनों में दिखेगा असर

जानें किस तरह से करें अश्वगंधा और शतावरी चूर्ण का इस्तेमाल

  • शतावरी और अश्वगंधा के चूर्ण को मिला लें
  • इसके लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले या फिर सुबह नाश्ते के वक्त दूध में आधा चम्मच इस चूर्ण को मिलाएं
  • रोजाना इसके सेवन से वजन बढ़ने में मदद मिलेगी 

शतावरी और अश्वगंधा के अन्य फायदे

  • शरीर को ताकत देता है
  • आलस को दूर भगाता है
  • इम्यूनिटी को बूस्ट करता है
  • अनिद्रा की समस्या को दूर करने में मददगार

नोट- इस लेख के लिए किसी भी डॉक्टर से संपर्क नहीं किया गया है। इनका सेवन करने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह लें। इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता। 

Latest Health News