यूरिक एसिड वालों के लिए वरदान है पानी से भरपूर ये फल, फ्लश ऑउट कर सकता है प्यूरिन की पथरी
सफेद जामुन के फायदे: सफेद जामुन इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, ये हाइड्रेंट फूड गर्मियों की कई समस्याओं का इलाज है।
सफेद जामुन के फायदे: यूरिक एसिड के मरीजों के लिए कुछ फलों का सेवन फायदेमंद हो सकता है। ऐसा ही एक फल है सफेद जामुन जिसे इंग्लिश में वैक्स एप्पल (wax apple) कहते हैं। ये सफेद जामुन असल में पानी और फाइबर से भरपूर फल (white jamun benefits) है जो कि आपकी सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये गर्मियों में लू और डिहाइड्रेशन से बचाता है और पेट की कई समस्याओं से राहत दिलाता है। लेकिन, आज हम सिर्फ यूरिक एसिड की समस्या में इसके इस्तेमाल की करेंगे। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
यूरिक एसिड में सफेद जामुन के फायदे-Safed jamun for high uric acid
1. पानी से भरपूर है ये फल
सफेद जामुन पानी से भरपूर है। ये शरीर में जाकर प्रोटीन मेटाबोलिज्म को तेज करता है और यूरिक एसिड की समस्या से बचाता है। इसके बाद ये शरीर में यूरिक एसिड को जमा नहीं होने देता। साथ ही ये शरीर में जमा हो रही प्यूरिन की पथरियों को फ्लष ऑउट करने में मदद करता है।
इलाज के बाद भी दोबारा हो सकती है ये ब्रेन की बीमारी, एक्सपर्ट के बताए इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज
2. फाइबर से भरपूर फल
यूरिक एसिड की समस्या खराब मेटाबोलिज्म से शुरू होती है, ऐसे में फाइबर से भरपूर ये फल यूरिक एसिड की समस्या को कम करके गाउट की समस्या को रोकता है। इसके अलावा ये मल में थोक जोड़ने का काम करती है और प्यूरिन को शरीर से बाहर निकालती है।
धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है नागफनी, जानें High bp में कैसे कारगर है ये देसी उपाय
3. एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ये फल गाउट की समस्या को कम करता है। साथ ही इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हड्डियों में जमा प्यूरिन के कारण होने वाले दर्द को कम करता है और गाउट की समस्या से बचाता है। इस प्रकार से ये सेहत से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद है।