देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिससे हर कोई चिंतित है। कोरोना से बचाव के लिए हर कोई अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करने पर पूरा ध्यान दे रहा है। फल-सब्जियों के साथ ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं जिससे इम्यूनिटी बूस्ट हो।
शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए विभिन्न तरह के उपायों को अपनाते हैं, लेकिन आप तो अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर इन फूड्स का शामिल करे। इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ कई खतरनाक बीमारियों से बचाव होगा।
सुबह-सुबह खाली पेट खाएं 2-3 लहसुन की कली, इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेंगे गजब के फायदे
संतरा
संतरे में विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस और कोलिन जैसे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। गर्मियों में शरीर को जरूरी पानी का पोषण मिलता है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा संतरे का सेवन करने से धूप के कारण होने वाली बीमारियों से बचाता है।
बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान, बस प्याज के साथ इन 3 चीजों को मिलाकर करें सेवन
आम
गर्मियां शुरू होते ही आम का सीजन शुरू हो जाता है। आपको बता दें कि आम में विटामिन सी, विटामिन ए, आयरन, कॉपर, पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ कई अन्य रोगों से छुटकारा दिलाता है। इसलिए इसका सेवन रोजाना करना चाहिए।
अंगूर
अंगूर में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी के साथ-साथ पोटैशियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें फ्लेवोनॉयड्स नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट तत्व है। जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।
कार्डियो क्लास से दिल की उम्र बढ़ेगी, स्वामी रामदेव से जानिए योग से कैसे करें धड़कन को कंट्रोल
नींबू
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी के साथ थियामिन, नयासिन, रिबोफ्लोविन, विटामिन बी- 6, विटामिन ई और फोलेट जैसे विटामिन्स होते हैं। जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ कई संक्रामक बीमारियों से बचाता है। इसका सेवन आप पानी में डालकर या फिर सलाद आदि में कर सकते हैं।
टमाटर
टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। रोजाना सुबबह खाली पेट एक टमाटर खाना कारगर है। इसके अलावा सलाद के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं।
कोरोना के कारण लोगों में बढ़ी नींद न आने की समस्या, सुकूनभरी नींद के लिए अपनाएं ये नैचुरल उपाय
Latest Health News