फैटी लिवर का दर्द कहां होता है? जानें 3 ऐसे लक्षण जो बेहद आम से नजर आते हैं पर होते हैं गंभीर
फैटी की लिवर की बीमारी को आप बिलकुल भी हल्के में नहीं ले सकते। ऐसा इसलिए कि ये आपके लिवर को पूरी तरह से डैमेज कर सकती है और आपको कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है।
फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। आजकल कई सारे नौजवान इस बीमारी के शिकार हो गए हैं। दरअसल, इसके पीछे एक बड़ा कारण आपके द्वारा ज्यादा से ज्यादा ट्रांस फैट का सेवन और फिर खराब लाइफस्टाइल है। इसकी वजह से आपके लिवर सेल्स में गंदगी और फैट जमा होने लगती है जिससे इसका फंक्शन खराब होता है और आप फैट लिवर जैसी बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इसलिए, आपको फैटी लिवर की बीमारी (Fatty liver) से बचने के लिए कुछ संकेतों को समय से समझ लेने की जरुरत है नहीं तो आप इस बीमारी के गंभीर स्थिति में पहुंच सकते हैं, जहां से रिकवरी मुश्किल हो सकती है।
फैटी लिवर का दर्द कहां होता है?
फैटी लिवर का दर्द, सबसे पहले पेट के ऊपरी हिस्से में राइट साइड होता है। इसमें आप पसलियों के नीचे तीखा दर्द महसूस कर सकते हैं जो आपको रह-रहकर परेशान कर सकती है। ये दर्द बाकी दर्द की तुलना में अलग हो सकता है और इसकी गति कभी धीमी तो कभी बेहद तेज हो सकती है। ऐसे में इस दर्द को नजरअंदाज न करें और फिर डॉक्टर को दिखाएं।
रोज खाली पेट नींबू पानी पीना हो सकता है नुकसानदेह, हड्डियों को खोखला करने के साथ बिगाड़ सकता है पेट का पीएच
फैटी लिवर के गंभीर लक्षण-Symptoms of fatty liver in hindi
1. अकारण कमजोरी और वेट लॉस
फैटी लिवर की बीमारी में लिवर फंक्शन खराब होने से पेट का काम काज भी प्रभावित रहता है और इसलिए शरीर में न्यूट्रीएंट्स का अवशोषण सही से नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में आपका वजन तेजी से कम होने लगता है। तो, अगर आज लगातार पतले हो रहे हैं, कमजोरी रहती है और इसके पीछे कोई खास कारण समझ नहीं आ रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं, ये फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है।
2. स्किन में खुजली रहना
अगर आपको लिवर की बीमारी हो रही है तो पूरे शरीर में आपको खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपकी स्किन में आपको जहां-तहां लगातार खुजली महसूस हो सकती है जो कि समय के साथ कम नहीं होती बल्कि और भड़क सकती है। तो, इस स्थिति को बिलकुल भी हल्के में न लें और फिर इस समस्या से बचने की कोशिश करें।
अल्जाइमर और डिमेंशिया में क्या अंतर है? आसान भाषा में समझें इसके लक्षण
3. राइट साइड की पसलियों में दर्द
राइट साइड की पसलियों में दर्द, लिवर की बीमारी से जुड़ा हुआ हो सकता है। दरअसल, लिवर पेट के ऊपरी साइड में पसलियों के अंदर होता है। जब फैटी लिवर की समस्या होती है तो शरीर के लिए टॉक्सिक पदार्थों को तोड़ना और फैट बर्न करने वाले बाइल जूस को बनाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में लिवर का दर्द और बढ़ता है और ये हमारी पसलियों में महसूस हो सकता है।