A
Hindi News हेल्थ हाई यूरिक एसिड पर काबू पाने वाले ये दमदार ड्राई फ्रूट्स, सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं

हाई यूरिक एसिड पर काबू पाने वाले ये दमदार ड्राई फ्रूट्स, सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं

क्या आप भी हाई यूरिक एसिड की समस्या का शिकार बन चुके हैं? अगर हां, तो आपको अपने डाइट प्लान में पोषक तत्वों से भरपूर कुछ ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करके देखना चाहिए।

Dry Fruits to lower high Uric Acid levels naturally- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Dry Fruits to lower high Uric Acid levels naturally

समय रहते हाई यूरिक एसिड की समस्या पर काबू पाना बेहद जरूरी है वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल और डाइट प्लान को हेल्दी बनाए रखने पर फोकस करने की जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ड्राई फ्रूट्स आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ औषधीय गुणों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स के बारे में जानते हैं जो यूरिक एसिड के स्तर को कम कर सकते हैं।

  • खजूर- विटामिन, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर खजूर हाई यूरिक एसिड को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। हर रोज नियम से दो खजूर खाएं और कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। 

  • काजू- अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ गया है, तो आपको रोजाना नियम से काजू खाना शुरू कर देना चाहिए। सही मात्रा में और सही तरीके से काजू का सेवन कर बढ़े हुए यूरिक एसिड लेवल को कम किया जा सकता है। विटामिन ई और विटामिन के रिच काजू में प्यूरीन की काफी कम मात्रा पाई जाती है।

  • अखरोट- क्या आप जानते हैं कि रोजाना अखरोट का सेवन करके बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तर पर काबू पाया जा सकता है? यूरिक एसिड के बढ़ने की वजह से शरीर में पैदा होने वाली सूजन से छुटकारा पाने के लिए भी अखरोट का सेवन किया जा सकता है।

  • बादाम- अगर आप चाहें तो बादाम को अपने डेली डाइट प्लान में शामिल करके भी हाई यूरिक एसिड की समस्या को अलविदा कह सकते हैं। हर रोज 2-4 भीगे हुए बादाम खाना शुरू कर दीजिए। बादाम में यूरिक एसिड पर काबू पाने वाले मिनरल मैग्नीशियम की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News