A
Hindi News हेल्थ बीपी-शुगर की समस्या पर पाना चाहते हैं काबू, तो खाना शुरू कर दें औषधीय गुणों से भरपूर ये चीज

बीपी-शुगर की समस्या पर पाना चाहते हैं काबू, तो खाना शुरू कर दें औषधीय गुणों से भरपूर ये चीज

क्या आपको भी ब्लड प्रेशर या फिर शुगर की समस्या है? अगर हां, तो आंवला आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए आंवला खाने के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।

How to control BP and Sugar?- India TV Hindi Image Source : FREEPIK How to control BP and Sugar?

खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस और अनहेल्दी डाइट प्लान की वजह से लोगों के ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर बीपी और शुगर की समस्या को समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। अगर आप खुद को गंभीर और जानलेवा बीमारी से बचाना चाहते हैं तो आंवला खाना शुरू कर दीजिए। आंवला में पाए जाने वाले तमाम पौष्टिक तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

मैनेज करे डायबिटीज

आंवला को अपने डाइट प्लान में शामिल कर आप अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। यही वजह है कि आंवला को डायबिटीज पेशेंट्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा आंवला आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी कारगर साबित हो सकता है। पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी आंवला को कंज्यूम किया जा सकता है।

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

आंवला में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपके ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में असरदार साबित हो सकते हैं। आंवला आपकी हार्ट हेल्थ को बूस्ट कर आपको दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचा सकता है। इसके अलावा आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए भी आंवला खा सकते हैं। हालांकि, बेहतर पिरणाम हासिल करने के लिए आंवला को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना बेहद जरूरी है।

कैसे कर सकते हैं सेवन?

अगर आप चाहें तो आंवला जूस को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। आंवला की चटनी भी फायदेमंद साबित हो सकती है। आंवला को पाउडर या फिर चूरन के तौर पर भी कंज्यूम किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो कच्चा आंवला भी खा सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News