अगर आपको भी यही लगता है कि थुलथुले शरीर की वजह से सिर्फ आपकी फिगर बुरी दिखाई दे रही है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। लगातार बढ़ता हुआ वजन कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों को आमंत्रित कर सकता है। इसलिए समय रहते अपने वेट को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि कौन सी एक्सरसाइज करके आपको जल्द से जल्द अपने शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी से छुटकारा मिल सकता है?
शुरू कर दीजिए स्विमिंग
थुलथुले शरीर से छुटकारा पाने के लिए आपको हर रोज स्विमिंग करना शुरू कर देना चाहिए। स्विमिंग कोर, पैर, ग्लूट्स, कूल्हे और कंधों के लिए काफी अच्छी एक्सरसाइज साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप महज एक घंटे स्विमिंग करके 500 से 700 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्विमिंग आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकती है।
कर सकते हैं रनिंग
अगर आप जल्दी कैलोरी बर्न करना चाहते हैं तो आपको अपने डेली रूटीन में रनिंग को शामिल कर लेना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आपको ट्रेडमिल पर ही रनिंग करनी है। अपने घर के आसपास किसी भी पार्क में दौड़ लगाकर भी आप मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हर रोज कम से कम 20 मिनट जरूर दौड़ लगाएं। हालांकि, आप कुछ मिनटों से रनिंग करने की शुरुआत कर सकते हैं।
फायदेमंद साबित होगी स्किपिंग
बचपन में सभी ने कभी न कभी स्किपिंग जरूर की होगी। क्या आप जानते हैं कि महज 20 मिनट लगातार रस्सी कूदने की आदत को डेवलप कर आप एक ही बार में लगभग 200 कैलोरी बर्न कर सकते हैं? फैट बर्न करने के लिए स्किपिंग जैसी एक्सरसाइज काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है।
अगर आप वाकई में अपने बढ़ते हुए वजन पर काबू पाना चाहते हैं, तो आपको एक्सरसाइज करने के साथ-साथ हेल्दी डाइट प्लान भी फॉलो करना होगा। एक्सरसाइज और डाइट के बीच में बैलेंस बनाकर, आप बहुत जल्द ही मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News