A
Hindi News हेल्थ तेजी से फैल रहा है डेंगू और मलेरिया, मच्छरों से अपने परिवार का ऐसे करें बचाव

तेजी से फैल रहा है डेंगू और मलेरिया, मच्छरों से अपने परिवार का ऐसे करें बचाव

Health Tips: एक छोटा सा मच्छर आपको और आपके परिवार को बुरी तरह बीमार कर सकता है। तो वक्त रहते मच्छर के डंक से बचने के उपाय को अपना लें और परिवार को सुरक्षित रखें।

Mosquito - India TV Hindi Image Source : FREEPIK मच्छरों से बचाव के टिप्स

Health Tips: इन दिनों लोगों पर मच्छर का कहर बरप रहा है। एक छोटा सा मच्छर जान का दुश्मन बना हुआ है। बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक डेंगू, मलेरिया के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को मच्छर से बचाना बेहद जरूरी है। यहां आपको बता दें कि बच्चे सबसे ज्यादा आसानी से मच्छरों का शिकार बन जाते हैं। इसी खतरे को देखते हुए आज हम आपको मच्छर से बचने का एकदम घरेलू उपाय बताएंगे। इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपने परिवार को मच्छरों के डंक से बचा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Yoga Tips: तेजी से बढ़ रही है हाई बीपी की समस्या, स्वामी रामदेव से जानिए हाइपरटेंशन के लिए आयुर्वेदिक उपचार

पूरा ढका हुआ कपड़ा पहनें

शाम के वक्त अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो फुल बाहें का कपड़ा ही पहनें। बच्चों को भी पार्क में खेलने भेजने से पहले पूरे कपड़े पहनाएं। 

पानी और घास से रहें दूर 

घास में खेलना और चलना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन घास वाली जगह या आसपान गंदगी और पानी जमा हो तो वहां नहीं जाएं। बच्चों को भी घास में खेलने से रोकें। इस तरह मच्छर से खुद को दूर रख सकते हैं।

क्रीम लगाकर बाहर जाएं

बच्चों का बाहर खेलने भेज रहे हैं तो उन्हें फुल कपड़े पहनाएं या खुल हिस्सों पर  मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम लगाएं। 

इम्यूनिटी सिस्टम का मजबूत रहना है जरूरी

मजबूत इम्यूनिटी हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है। ऐसे में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बच्चों के डाइट का भी ख्याल रखें। दही, हल्दी, लहसुन, पालक, बादाम और फ्रेश फ्रूट्स जैसी चीजें डाइट में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: नंगे पांव घास पर चलने से मिलते हैं अनेक फायदे, हर रोज इतने घंटे टहलें

डेंगू वाले मच्छरों से ऐसे करें बचाव

  1. घर या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें
  2. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
  3. कूलर या गमलों में भरा पानी हटा दें
  4. घर के बाहर कहीं पानी जमा हो और उसे साफ करना संभव नहीं है तो वहां मिट्टी का तेल या पेट्रोल छिड़क दें
  5. डेंगू के लक्षण दिखने पर बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई दवा न लें

ये भी पढ़ें- सेहत के लिए वरदान है वेजिटेबल जूस: ब्रोकली से दूर होगा स्ट्रेस, लौकी जूस रखेगा आपको कूल!

Latest Health News