पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कंट्रोल करने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। पीएम ने भाषण की शुरूआत में अपने मुंह पर गमछा लगाया हुआ था। अब उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है। उन्होंने मुंह और नाक को चेहरे से ढके हुए फोटो लगाई हैं।पीएम मोदी के प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए पीछे तीन बड़े कारण हैं।
पीएम मोदी ने मास्क पहने हुए फोटो लगाकर सभी देशवासियों को संदेश दिया है कि आप चाहे कितना भी जरूरी और महत्वपूर्ण काम करने क्यों न निकले हों, मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने इस फोटो के जरिए देशवासियों से आह्वान भी किया है कि सभी ऐसा करें।
पीएम मोदी ने कपड़े से बना मास्क लगाया है जिसका मतलब है कि आप हाई क्वालिटी के चक्कर में महंगे मास्क न खऱीदें। आप घर पर बने कपड़े के मास्क को लगाकर भी कोरोना से बच सकते हैं।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर मास्क वाला फोटो लगाकर लाखों करोड़ों यूजर को इस बात के लिए भी प्रोत्साहित किया है कि वो भी अपनी फोटो इस तरह लगाकर दूसरों को संदेश दे सकते हैं औऱ मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
Latest Health News