खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से अक्सर लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपनी हेल्थ को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं तो आपको हर रोज नियम से लौकी का जूस पीना शुरू कर देना चाहिए। बाबा रामदेव के मुताबिक लौकी का जूस आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लौकी के जूस की मदद से आप अपनी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं।
गट हेल्थ के लिए फायदेमंद
सुबह-सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीने से आपकी गट हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको लौकी के जूस को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। इतना ही नहीं इस जूस को पीकर आप फैटी लिवर के खतरे को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।
कंट्रोल करे बीपी और कोलेस्ट्रॉल लेवल
अगर आप रेगुलरली लौकी के जूस का सेवन करते हैं तो आप अपने ब्लड प्रेशर को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा लौकी का जूस आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में भी मददगार साबित हो सकता है। हार्ट से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए भी लौकी के जूस का सेवन किया जा सकता है।
मोटापे से मिल सकता है छुटकारा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लौकी का जूस पीकर आप मोटापे से भी छुटकारा पा सकते हैं। लौकी का जूस आपकी वेट लॉस जर्नी को काफी हद तक आसान बना सकता है। बाबा रामदेव के मुताबिक लौकी का जूस न केवल आपकी सेहत के लिए बल्कि आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है।
बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको सुबह-सुबह उठते ही यानी खाली पेट लौकी का जूस पीना चाहिए। अगर आप लौकी के जूस को टेस्टी बनाना चाहते हैं तो आप इस जूस में पुदीना, धनिया और नींबू के रस की कुछ बूंद भी मिला सकते हैं।
Latest Health News