A
Hindi News हेल्थ हल्दी का दूध है फायदेमंद...लेकिन इन लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक, भूलकर भी न करें सेवन

हल्दी का दूध है फायदेमंद...लेकिन इन लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक, भूलकर भी न करें सेवन

हल्दी दूध वैसे तो बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन अगर आप इन परेशानियों का सामना कर रह हैं तो भूलकर भी इनका सेवन न करें।

Turmeric milk can side effects - India TV Hindi Image Source : SOCIAL Turmeric milk can side effects

लोग स्वस्थ शरीर के लिए अक्सर दूध पीने की सलाह देते हैं साथ ही आपको और फायदा मिले इसलिए हल्दी वाला दूध पीने को भी कहा जाता है। हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर है ऐसे में अगर इसे दूध के साथ मिलाकर पिया जाए तो फायदा दोगुना बढ़ जाता है। हल्‍दी दूध कई बीमारियों में बेहद लाभकारी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों को यह नुकसान भी पहुंचाती है। चलिए हम आपको बताते हैं किन समस्यायों से पीड़ित लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध:

  • गर्भवती महिलाएं न करें सेवन: हल्दी दूध पीने से गर्भाशय में रक्त स्रव या पेट में ऐंठन हो सकती है। दरअसल हल्दी गर्भाशय को उत्तेजित करता है जिससे पेट में संकोच हो सकता है।

  • पेट से जुड़ी समस्या: पेट से जुड़ी समस्या होने अपर हल्दी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। हल्दी वाला दूध पीने शरीर का तापमान गर्म हो जाता है।जिस वजह से पेट में ऐंठन और दर्द बढ़ जाती है। इसमें मौजूद करक्यूमिन एक्टिव कंपाउंड की वजह से दस्त और जी मिचलाने की समस्या भी हो सकती है।

  • गॉलब्लैडर की समस्या: अगर आप गॉलब्लेडर की समस्या से गुज़र रहे हैं तो हल्दी दूध का सेवन आपकी दिक्क्त को और भी बढ़ा सकता है। 

  •  किडनी या लीवर की बीमारी: यदि आपका लीवर से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप हल्दी के दूध का सेवन बिल्कुल भी न करें, क्योंकि इससे आपको लीवर से जुड़ी बीमारियां घेर सकती हैं।

  • एलर्जी की समस्या: अगर आपको मसालें वाले खानें से एलर्जी हो जाती है तो आप हल्दी का भी इस्तेमाल बंद कर दें। यह आपकी एलर्जी को और बढ़ा सकती है। 

 

Latest Health News