ऑस्ट्रेलिया के पास तस्मानिया के उत्तर-पश्चिम में 'केप ग्रिम' पेनिसुएला है। साइंटिस्ट के मुताबिक, ये धरती पर सबसे साफ हवा वाली जगह है और तो और यहां की हवा दूषित भी नहीं हो सकती। यहां 180 किलोमीटर की रफ्तार से हवा बहती है और केप ग्रिम पहुंचने वाली 30% हवा पर किसी लोकल atmospheric सोर्स का असर नहीं पड़ता। यहां पर लोगों का दखल भी अभी बेहद कम है। हाल के दिनों में ऐसी जगहों की तलाश काफी बढ़ी है क्योंकि क्लाइमेट चेंज और पॉल्यूशन की वजह से सिर्फ भारत में हर साल 21 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। हाल ये है कि छोटे-छोटे लालच की वजह से लोग मिट्टी-पानी तक को प्रदूषित करने में लगे हैं। तभी तो आए दिन नई बीमारी, नया खतरा इंसानी जान पर बना रहता है।
प्रदूषण का जहर हवा-पानी और खानपान के जरिए हमारे शरीर में घुलता है और तमाम लाइफ स्टाइल की बीमारियां और कैंसर का रिस्क बढ़ा रहा है। वैसे इसका सबसे बुरा असर लोगों की इम्यूनिटी पर पड़ा हैऔर जिसकी वजह से नई मुसीबत 'ऑटोइम्यून डिजीज' के मामले बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए दो बातें हर किसी को समझनी होगी। इंसान के वजूद को बनाए रखने के लिए कुदरत का सलामत रहना बेहद जरूरी है और दूसरी बात कुदरत अपने पास कुछ नहीं रखती। इसे जो हम देते हैं। वहीं हमें वापस मिलता है। मतलब ये कि--संभल जाइए, जितनी जल्दी हो सके आर्गेनिक लाइफ और योग को अपनाइए। बाबा रामदेव बता रहे हैं आप इस बीमारी से छुटकारा कैसे पाएं?
इम्यून सेंसर खराब - बीमारी की शुरुआत
- इम्यूनिटी हेल्दी पार्ट को हमलावर समझ लेती है
- गलत समझ की वजह से हेल्दी पार्ट को डैमेज करती है
- हेल्दी पार्ट के खिलाफ ही एंटी बॉडी बनाती है
ऑटो इम्यून डिजीज -शरीर पर असर ?
- नर्वस सिस्टम
- ब्रेन
- स्पाइनल कॉर्ड
- आंख
- मसल्स
- लिवर
- किडनी
ऑटो इम्यून डिजीज --फायदेमंद
ऑटो इम्यून डिजीज -नेचुरल उपाय आजमाएं
- किडनी - गोखरू का काढ़ा
- आंखों - आंवला-एलोवेरा जूस
- लिवर - सर्वकल्प क्वाथ काढ़ा
- हार्ट - अर्जुन छाल, दालचीनी काढ़ा
इम्यून सेंसर बनाएं मजबूत
- रोज 1 घंटे की धूप लें
- दूध-दही जरूर लें
- खूब पानी पीएं
- मेडिटेशन की आदत डालें
- रोज योग-प्राणायाम करें
Latest Health News