मिर्गी का दौरा आया है तो अपनाएं ये उपाय, तुरंत मरीज हो जाएगा नॉर्मल
स्वामी रामदेव के अनुसार अगर किसी को मिर्गी का दौरा पड़ा हैं तो कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट काफी कारगर है। शरीर के कुछ प्वाइंट्स को दबाने से तुरंत मरीज को होश आ जाएगा।
मिर्गी एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मरीज के दिमाग में असामान्य तरंगें पैदा होने लगती हैं। आपको बता दें कि नर्वस सिस्टम में 100 बिलियन से ज्यादा न्यूरॉन होते है। इन न्यूरॉन में केमिकल एक्टिविटी के कारण करंट पैदा होता है। जो दिमाग को मैसेज भेजता है। मिर्गी की समस्या बच्चों से लेकर युवाओं तक को हो जाती है। इसका मुख्य कारण ब्रेन स्ट्रोक, सिर में चोट,ब्रेन ट्यूमर, मेनिन्जाइटिस, नर्वस सिस्टम कमजोर हने पर , दिमाग में कीड़े होने पर, बहुत ज्यादा डिप्रेशन होने पर, अधिक नशीले पदार्थों के सेवन करने के कारण हो जाता है।
स्वामी रामदेव के अनुसार अगर किसी को मिर्गी का दौरा पड़ा हैं तो उसे जूते सुघाने के बजाय कुछ अन्य उपाय कर सकते है। जिसमें से एक्यूप्रेशर प्वाइंट काफी कारगर है। शरीर के कुछ प्वाइंट्स को दबाने से तुरंत मरीज को होश आ जाएगा।
घर बैठे स्वामी रामदेव से जानिए मिर्गी की खास औषधियां, तुरंत मिलेगी राहत
मिर्गी के दौरे से निजात पाने का इंस्टेंट इलाज
अगर आपको या किसी सदस्य को मिर्गी का दौरा पड़ गया हैं तो उसे तुरंत ये उपाय अपनाएं। इससे लाभ मिलेगा।
- किसी को दौरा पड़ गया है तो हाथ के अंगूठे के दोनों ओर दबाएं।
- हाथों के ऊपर साइड के चैनल को दबाएं।
- अंगूठे के मूल में दबाने से लाभ मिलेगा।
- सिर के पीछे मडुला दबाएं तो मिर्गी के दौरे पर आराम मिलेगा।
स्वामी रामदेव से जाानिए मिर्गी का रामबाण इलाज, 3 माह में जड़ से खत्म हो जाएगा ये रोग
- माथे के दोनों साइड दबाएं।
- अश्वगंधा और सारस्वतारिष्ट को चमचे की मदद से मुंह खोलकर पिला दे। इससे तुरंत लाभ मिलेगा।
- बादाम रोगन तेल से नाक को भर दे।
सिरदर्द की समस्या को तुरंत छूमंतर कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, बस ऐसे करें यूज