A
Hindi News हेल्थ नियमित रूप से ऐसे करें इमली के पानी का सेवन, मोटापा सहित इन पांच बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

नियमित रूप से ऐसे करें इमली के पानी का सेवन, मोटापा सहित इन पांच बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

खट्टी-मीठी इमली आपको वजन घटाने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य लाभ दे सकती हैं। जानिए इसके बेहतरीन फायदों के बारे में

इमली के पानी के फायदे- India TV Hindi Image Source : INSTA/JULIATREJOINPVR/EKZOBUTIK इमली के पानी के फायदे

इमली का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बचपन में आपने शायद खूब खाई भी होगी। लेकिन तब आप इसके फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे। आपको बता दें इमली में औषधिय गुण पाए जाते हैं जो आपके पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ-साथ मोटापा, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से बचा सकता है।

इमली में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, थियामिन बी1, राइबोफ्लेविन बी 2, नियासिन बी3, विटामिन सी, विटामिन ई,विटामिन के, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैंग्नीशियम आदि तत्व पाए जाते हैं। जो इम्य़ूनिटी बूस्ट करने में भी मदद करते हैं।

इमली का पानी पीने के बेहतरीन लाभ

मोटापा से दिलाएं निजात
इमली में  हाइड्रॉक्सी साइट्रिक एसिड के साथ फाइबर पाया जाता है जोकि सेरोटोनिन न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को बढ़ाकर भूख कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है। जिससे आपका फैट तेजी से कम हो जाता है। 

अनुष्का शर्मा सुबह उठते ही करती हैं तेल से कुल्ला, बॉडी डिटॉक्स होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

Image Source : instagram/SYLVESTREPHARMACYपाचन को रखें ठीक

पाचन तंत्र को रखें ठीक
इमली में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी पाचन तंत्र को भी फिट रखने में मदद करता है। इसके लिए आप इमली या फिर इसके जूस का सेवन कर सकते हैं। 

ओवरइटिंग से बचाएं
इमली आपकी भूख शांत करने में मदद करता है। जिसके कारण आप ओवरइटिंग करने से बच जाते हैं।

घर बैठकर काम करने से बाहर निकल गया है पेट तो रोजाना करें ये 2 एक्सरसाइज, चंद दिनों में हो जाएगा गायब
 
डायबिटीज को करें कंट्रोल
इमली शरीर में जाकर कार्बोहाइड्रेट्स को एबजॉर्ब करने से रोकती है। जिससे आपका ब्लड शुगर का लेवव बढ़ता नहीं है। इसलिए आप चाहे तो रोजाना इमली का जूस पी सकते हैं। 

ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल
इमली में भरपूर मात्रा में आयरन और पोटेशियम पाया जाता है। जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं। 

सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

ऐसे बनाएं इमली का पानी

इसके लिए सबसे पहले इमली लेकर अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद इन्हें 15-20 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगो दें। इसके बाद इसमें थोड़ी देर गैस में रखकर पका लें। जैसे ही इसका रंग बदल जाए वैसे ही गैस बंद कर दें। इसके बाद इसे छानकर इसका सेवन करें। अगर आप तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो खाना खाने के 30 मिनट पहले इसका सेवन करें। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

सख्त या थुलथुला, जानिए किस तरह का मोटापा है ज्यादा खतरनाक?

लॉकडाउन में बार-बार खाने से बढ़ गया है वजन, तो रोटी में मिलाकर खाइए बस ये एक चीज

थुलथुले पेट से छुटकारा दिला देगा ये जादुई ड्रिंक, बस बेकिंग सोडा में इस खास चीज को मिलाकर पिएं रोजाना

कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन

 

Latest Health News