सर्दियों में कंट्रोल से बाहर हो सकता है शुगर, Swami Ramdev की बात मानें और डायबिटीज कंट्रोल करें
सर्दियों में एक्सरसाइज और डाइट से जुड़ी छोटी-छोटी कमियां शुगर बढ़ा सकती है। ऐसे में स्वामी रामदेव के उपाय आपके लिए कारगर तरीके से काम कर सकते हैं। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
लंबी उम्र और सेहतमंद ज़िंदगी हर कोई चाहता है। लेकिन, उसके लिए जो मेहनत चाहिए वो कोई नहीं करना चाहता। एक बात जान लीजिए हेल्दी और लंबी लाइफ का कोई शॉर्टकट नहीं है क्योंकि साइंटिस्ट्स भी मानते है कि आपकी उम्र कितनी होगी। इस बात का 25% बेशक आपके जीन्स पर डिपेंड करता है लेकिन, बाकी के 75% के लिए लाइफस्टाइल और आदतें जिम्मेदार हैं। अच्छी आदतें उम्र बढ़ाती हैं तो, खराब आदतें बीमारियों के जाल में उलझा देती हैं जैसे उल्टा-सीधा खाना, वर्कआउट ना करना, नशा करना, लोगों से दूर अलग-थलग रहना इनसे तमाम रोगों का खतरा बढ़ जाता है उन्हीं में से एक है डायबिटीज।
शरीर में अगर शुगर इम्बैलेंस हो जाए तो लिवर, ब्रेन, आंख, ज्वाइंट्स की मुश्किल बढ जाती है। दिल को आप कैसे भूल सकती हैं। हार्ट पर तो खतरा सबसे ज्यादा होता है। दुनिया के जिन देशों में डायबिटीज के मरीज़ बढ़े हैं। उन्हीं देशों में दिल के मरीज़ों की तादाद भी तेज़ी से बढ़ी है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक 22% शुगर पेशेंट को दिल का दौरा भी पड़ रहा है। डायबिटीज की वजह से दिल का काम ना करना एक ऐसी परेशानी है जिस पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते जबकि रिसर्चर्स के मुताबिक शुगर के स्टेज-1 और स्टेज-2 वाले मरीज़ों को आम लोगों के मुकाबले हार्ट अटैक का खतरा 4 गुना ज़्यादा होता है।
दरअसल, खून में ग्लूकोज़ और इंसुलिन बढ़ने से हार्ट के सेल्स को नुकसान पहुंचता है। इससे दिल में कड़ापन और कमज़ोरी आ जाती है और हार्ट अटैक के चांस बढ़ जाते हैं। इसके अलावा डायबिटीज से किडनी से जुड़े गंभीर रोग भी दिल का दौरा पड़ने का एक फैक्टर है।
भारत में तो 10 करोड़ लोगों को डायबिटिक है और डर तो इस बात का ज़्यादा है कि उनमें से 50% लोगो को अपनी शुगर की बीमारी का पता ही नहीं है। लोगों को तो ये भी नहीं पता कि डायबिटीज सिर्फ मीठा खाने से ही नहीं बल्कि लंबे वक्त तक स्ट्रेस में रहने और घंटो बिना कुछ किए बैठे रहने से भी होती है। तो, चलिए योगगुरू से डायबिटीज़ से जुड़ी हर जानकारी के साथ शुगर कंट्रोल करने के उपाय भी जानते हैं।
डायबिटीज के लक्षण
ज्यादा प्यास लगना
बार-बार यूरिन आना
बहुत भूख लगना
वजन घटना
चिड़चिड़ापन
थकान
कमज़ोरी
धुंधला दिखना
पेशाब के जरिए शरीर से फ्लश ऑउट हो जाएगा Purine, हाई यूरिक एसिड के मरीज ट्राई करें ये जड़ी-बूटी
नॉर्मल शुगर लेवल
खाने से पहले 100 से कम
खाने के बाद 140 से कम
प्री-डायबिटीज
खाने से पहले 100-125 mg/dl
खाने के बाद 140-199 mg/dl
डायबिटीज
खाने से पहले 125 से ज्यादा mg/dl
खाने के बाद 200 से ज्यादा mg/dl
डायबिटीज की वजह
तनाव
बेवक्त खाना
जंकफूड
पानी कम पीना
वक्त पर न सोना
वर्कआउट न करना
मोटापा
जेनेटिक
सर्दी में शुगर इम्बैलेंस, शुगर रोगी क्या करें?
सर्दी में डाइट पर खास ध्यान दें
खुद को गर्म रखें
हाई कैलोरी फूड से बचें
वर्कआउट जरूर करें
आधा घंटा धूप में बैठें
इन चीज़ों के सेवन से गलने लगती हैं हड्डियां, अंदर से हो जाती हैं खोखली, कहीं आप भी तो नहीं करते सेवन?
शुगर का इलाज
हफ्ते में 150 मिनट वर्कआउट
शुगर का खतरा 60% करता है कम
रोज 20-25 मिनट करें एक्सरसाइज़
चीनी कितनी खाएं?
WHO की गाइडलाइन
1 दिन में 5 ग्राम से ज्यादा चीनी ना खाएं
5 ग्राम यानि 1 चम्मच चीनी ही खाएं
3 गुना ज्यादा चीनी खाते हैं लोग
शुगर होगी कंट्रोल
खीरा-करेला-टमाटर का जूस लें
गिलोय का काढ़ा पीएं
मंडूकासन- योगमुद्रासन फायदेमंद
15 मिनट कपालभाति करें
शुगर कंट्रोल, घटाएं मोटापा
सिर्फ गुनगुना पानी पीएं
सुबह खाली पेट नींबू-पानी लें
लौकी का सूप जूस-सब्जी खाएं
अनाज -चावल कम कर दें
शुगर कंट्रोल, घटाएं मोटापा
सिर्फ गुनगुना पानी पीएं
सुबह खाली पेट नींबू-पानी लें
लौकी का सूप जूस-सब्जी खाएं
अनाज -चावल कम कर दें
3 पौधों से शुगर कंट्रोल
एलोवेरा
स्टीविया प्लांट
इंसुलिन प्लांट