हाइपरटेंशन से छुटकारा दिलाने के लिए स्वामी रामदेव ने बताए योगासन और प्राणायाम, जल्द होगा फायदा
हाइपरटेंशन की वजह से लोग सिर दर्द, गुस्सा, चेस्ट पेन और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं से घिरे रहते हैं। इसके साथ ही कुछ योग और प्राणायाम बताए हैं जिससे आपको हाइपरटेंशन से छुटकारा मिल जाएगा।
आजकल भी भौगती दौड़ती जिंदगी ज्यादातर लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित है। हाइपरटेंशन की वजह से लोग सिर दर्द, गुस्सा, चेस्ट पेन और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं से घिरे रहते हैं। इन सब चीजों का लगातार रहना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। स्वामी रामदेव ने हाइपरटेंशन का इंस्टेंट इलाज बताया है। इसके साथ ही कुछ योग और प्राणायाम बताए हैं जिससे आपको हाइपरटेंशन से छुटकारा मिल जाएगा।
हाइपरटेंशन का इंस्टेंट इलाज
- बर्फ की मसाज बीपी में दिलाएगी तुरंत आराम
- पेट के बल लेट जाएं और कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लें
- गर्दन के नीचे से लेकर कमर तक मसाज करें
सूक्ष्म व्यायाम
- आगे दोनों हाथ करें। मुट्ठी खोलें और बंद करें।
- दोनों हाथों को आगे करें फिर कंधे की तरफ लेकर आएं। इस प्रक्रिया को कई बार करें।
- गर्दन को दाएं बाएं घुमाएं
- कोहनी मोड़कर हाथों को कंधों के पाए लाएं और कंधों को घुमाएं
- शरीर में थकान नहीं होती है
- सर्वाइकल के लिए कारगर
- शरीर योग के लिए तैयार होता है
रोजाना 5-5 मिनट करें ये हाइपरटेंशन में मिलेगा रिलीफ
कपालभाति
- रोजाना सुबह शाम कपालभाति करने से हार्ट ब्लॉकेज की समस्या को दूर किया जा सकता है।
- मन को शांत रखता है।
- थायराइड की समस्या से निजात दिलाता है।
- सिगरेट की लत से छुड़ाने में मददगार है कपालभाति।
- जिन लोगों को सिगरेट पीने की लत हो जाती है तो उनके फेफड़े ब्लॉक हो जाते हैं। कपालभाति की मदद से फेफड़े की ब्लॉकेज को सही कर सकता है।
- कपालभाति से क्रॉनिक लिवर, क्रॉनिक किडनी और फैटी लिवर की समस्या दूर होती है।
- हैपेटाइटिस की समस्या को भी कपालभाति दूर करने में मददगार है।
अनुलोम विलोम
- तनाव को कम करता है।
- कफ से संबंधित समस्या को दूर करता है।
- मन को शांत करता है जिससे एकाग्रता बढ़ती है।
- दिल को स्वस्थ रखता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है।
भस्त्रिका
इस प्राणायाम को रोजाना करने से हाइपरटेंशन, अस्थमा, हार्ट संबंधी बीमारी, टीवी, ट्यूमर, बीपी, लिवर सिरोसिस, साइनस, किसी भी तरह की एनर्जी और फेफड़ों के लिए अच्छा माना जाता है।
भस्त्रिका करने से शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ जाता है। जिसके कारण कैंसर की कोशिकाएं मर जाती हैं।
उज्जयी
मन शांत रहता है, अस्थमा, टीबी, माइग्रेम, अनिद्रा आदि समस्याओं से दिलाएं निजात।
भ्रामरी
इस आसन को करने से तनाव से मुक्ति के साथ मन शांत रहेगा।
उद्गीथ
इस प्राणायाम को करने से पित्त रोग, धातु रोग, उच्च रक्तताप जैसे रोगो से निजात मिलता है।
शीतली
इस आसन को करने से मन शांत होगा, तनाव, हाइपरटेंशन के साथ-साथ एसिडिटी से निजात मिलेगा।
शीतकारी
इस आसन को करने से तनाव, हाइपरटेंशन से निजात मिलता है। इसके साथ ही अधिक मात्रा में ऑक्सीजन अंदर जाती है।
ये योगासन भी फायदेमंद
मंडूकासन
- डायबिटीज ,कोलाइटिस को कंट्रोल करे।
- इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
- कब्ज और गैस की समस्या करे खत्म
- पाचन तंत्र को करे सही
- लिवर, किडनी को रखें स्वस्थ्य
भुजंगासन
- कमर को पतली और आकर्षक बनाएं
- सीना चौड़ा करें
- लंबाई बढ़ान में मददगार
- शरीर की थकावट करें दूर
- पेट की चर्बी को करें कम
- कमर दर्द से दिलाएं निजात
- शरीर में शक्ति औप स्फूर्ति का संचार करें
- इस आसन से पेट संबंधी कई गंभीर बीमारियों से भी राहत मिलती है
- महिलाओं में पीरियड्स की अनियमितता और असहनीय दर्द को कम करता है
पादहस्तासन
- पूरे शरीर में रक्त का प्रवाह तेज होता है
- सिर की मांसपेशियों को इसका विशेष लाभ मिलता है
- शरीर में लचीलापन आता है
- थकान दूर करने और एकाग्रता बढ़ाने में लाभकारी है
शवासन
- चिंता और बेचैनी दूर करता है
- माइग्रेन के दर्द में आराम दिलाता है
- हाई बीपी में को कंट्रोल करता है
- मांसपेशियों को आराम मिलता
- मेडिटेशन के लिए सबसे बेहतर
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
फर्स्ट स्टेज से थर्ड स्टेज तक कैसे लड़नी है कैंसर से जंग? स्वामी रामदेव से जानिए