A
Hindi News हेल्थ लिवर और किडनी को हेल्दी रखने के लिए सिर्फ 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स , तुरंत मिलेगा लाभ

लिवर और किडनी को हेल्दी रखने के लिए सिर्फ 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स , तुरंत मिलेगा लाभ

स्वामी रामदेव के अनुसार हमारे हाथों और पैरों में कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स होते हैं। जिन्हें दबाकर आप अपनी किडनी और लिवर को हेल्दी रख सकते हैं।

एक्यूप्रेशर एक ऐसी विधि है जिसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों के महतवपूर्ण अंगो को दबाकर रोगों से निजात पाया जाता है। हमारा शरीर पैर से लेकर सिर तक जुड़ा होता है। यह एक प्राचीन चिकित्सा है जिसके द्वारा आप हाथों, पैरों के कुछ प्वाइंट्स को दबाकर रोग मुक्त हो सकते हैं। 

स्वामी रामदेव के अनुसार जिस तरह हार्ट, तनाव, थाइराइड, डिप्रेशन आदि से निजात दिलाने के लिए हाथों और पैरों में प्वाइंट्स होते हैं उसी तरह किडनी और लिवर को हेल्दी रखने के लिए भी हमारे हाथों और पैरों पर कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स होते हैं। जिनके द्वारा आप आसानी से फैटी लिवर, किडनी स्टोन, लिवर सोराइसिस जैसी बीमारियों को कंट्रोल कर सकते हैं। जानिए कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स के बारे में। 

लिवर और किडनी को रखना है दुरुस्त तो स्वामी रामदेव से जानें बेहतरीन योगासन और औषधियां

लिवर और किडनी को हेल्दी रखने के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

Image Source : india tvकिडनी और लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

हथेली के बीच और छोटी अंगुली के नीचे दबाने से लिवर और किडनी हेल्दी रहते हैं।

हथेली के बीच में किडनी प्वाइंट दबाएं।

Image Source : india tvकिडनी और लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

पैर की छोटी अंगुली के टॉप पर 5 मिनट दबाएं। 

Image Source : india tvकिडनी और लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

हाथ की छोटी अंगुली के टॉप में 5 मिनट दबाएं। 

रोटी में इस चीज को मिलाकर खाने से घटेगी शरीर की चर्बी, हो जाएंगे एकदम फिट

Image Source : india tvकिडनी और लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

किडनी और लिवर को हेल्दी रखने के लिए पैर की अनामिका अंगुली के 2 इंच नीचे पेन की मदद से दबाएं। 

Image Source : india tvकिडनी और लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

पैर की छोटी अंगुली के टॉप पर दबाएं।

Image Source : india tvकिडनी और लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

तलवे के बीच में पंजे की तरह जो प्वाइंट है उसे दबाने से किडनी स्वस्थ्य रहती है।

Image Source : india tvकिडनी और लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

लिवर को हेल्दी रखने के लिए हथेली में छोटी अंगुली के नीचे के प्वाइंट को 5 मिनट दबाएं। 

Latest Health News