मिर्गी दिमाग से संबंधित एक विकार है। जिसमें बच्चों को समय-समय पर दौरे पड़ने लगते है। यह दौरे तक आते है जब अचानक से दिमाग में रासयनिक और विद्युत गतिविधियों में बदलाव होता है। बच्चों के साथ-साथ 65 साल की उम्र तक मिर्गी आने की समस्या हो सकती है।
स्वामी रामदेव के अनुसार बच्चों में मिर्गी (Epilepsy in Children) की काफी समस्या रहती हैं। इसे दवाओं के द्वारा सही करने की कोशिश की जाती है, लेकिन अधिक दवा का सेवन करने से मेमोरी के साथ-साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप कुछ योगासनों (Yoga Asanas) के द्वारा 99 प्रतिशत इस रोग से निजात पा सकते है।
बच्चों की हाइट बढ़ाने और दिमाग तेज करने के लिए स्वामी रामदेव से जानें रामबाण इलाज
बच्चों को अगर मिर्गी आने की समस्या है तो वह अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ करें, लेकिन शीर्षोसन जैसे योगासनों को करने से बचें।
योगासन के अलावा एक्यूप्रेशर विधि से का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप अंगूठे की ऊपरी जगह को दवाएं। इससे लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ रोजाना मेघावटी का सेवन करें।
Latest Health News