दूध में उबालकर पिएं ये जड़ी, शरीर को ठंडा कर देगा इसका सूदिंग और कूलिंग इफेक्ट
खस की जड़ के फायदे: खस की जड़ों को नसों और तंत्रिकाओं से जुड़ी समस्या के लिए वरदान माना जाता है। आइए, जानते हैं दूध के साथ इसे लेना क्यों फायदेमंद है।
खस की जड़ के फायदे: खस की जड़ों को आयुर्वेद में कई समस्याओं का इलाज माना जाता है। जी हां, दरअसल खस की जड़ों (Vetiver Roots) को आंखों, स्किन और लिवर जैसी अंगों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन, जब तापमान इतनी तेजी से बढ़ रहा है तो खस की जड़ी का सेवन आपके कई काम आ सकती है। पहले तो, ये पेट को ठंडा करती है और फिर ये आपको गर्मियों में होने वाली कई समस्याओं से बचाती है। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं, आइए जानते हैं दूध में खस की जड़ी को पीने के फायदे (khus root milk)
खसखस को दूध में कैसे पीते हैं-How to have khus root milk
खस की जड़ों को लें और इसे धो कर कुछ जड़ी को बाहर निकाल लें। इसके बाद दूध में इस जड़ी को उबाल लें।अब इस दूध को ठंडा होने दें और फिर इसे फ्रिज में रख दें। अब जब भी घर के बाहर से आएं या फिर शाम के समय आप इस दूध को पी लें। ये आपके तन और मन दोनों को ठंडा कर देगा।
नजरअंदाज न करें चेहरे के इन काले दाग-धब्बों को, हो सकते हैं थायराइड के लक्षण
खसखस दूध के फायदे-khus root milk benefits in hindi
1. पेट की गर्मी दूर करता है
खसखस दूध पेट की गर्मी को कम करने में मददगार है। इस दूध को पीने से पेट का अस्तर ठंडा हो जाता है और शांत पड़ जाता है। साथ ही इसका पीएच भी सही रहता है जिससे आपको एसिडिटी और बदहजमी जैसी समस्याएं नहीं होती हैं।
2. पैरों की जलन कम करता है
पैरों की जलन को कम करने में ये दूध काफी कारगर तरीके से काम करता है। पहले तो ये पित्त दोष को संतुलित करता है और फिर नसों में हो रही बेचैनी में कमी लाता है। इससे गर्मी में आप राहत महसूस करते हैं और आपको पैरों में दर्द की समस्या नहीं होती है।
स्वामी रामदेव ने बताया 5 'S' फॉर्मूला, जानें सेहतमंद रहने में कैसे है मददगा
3. लू से बचाव में मददगार
लू से बचाव में ये दूध काफी कारगर है। दरअसल, लू लगने के बाद आपको सिर में दर्द, पेट से जुड़ी समस्याएं और बुखार हो सकता है। ऐसे में आपको खसखस दूध का सेवन करना चाहिए। ये इन तमाम समस्याओं में राहत पहुंचाने का काम करता है। तो, गर्मियों में आप इस दूध का सेवन कर सकते हैं।