छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक, आजकल कई लोग रात में देर तक जागने लगे हैं। अगर आप या फिर आपका बच्चा भी रात में टाइम से नहीं सोता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। दरअसल, बच्चों के लिए देर रात तक जागना ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए पैरेंट्स को परवरिश के शुरुआती दौर से ही बच्चों के लिए रात में जल्दी सोने और सुबह जल्दी जागने के नियम को सेट करना चाहिए।
पड़ सकते हैं लेने के देने
पैरेंट्स होने के नाते आपको अपने बच्चों को जल्दी सोने और जल्दी उठने के फायदों के बारे में बताना चाहिए। अगर आप अपने बच्चे की देर रात तक जागते रहने की आदत को समय रहते नहीं सुधार पाते हैं तो आपके बच्चे को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
-
मूड स्विंग- रात में जल्दी न सोने की वजह से बच्चे मूड स्विंग्स का शिकार बन सकते हैं। बच्चों के अंदर गुस्सा और चिड़चिड़ापन पैदा होने लगेगा जो आगे चलकर उनकी पर्सनालिटी पर काफी बुरा असर डाल सकता है। रात में देर तक जागने की वजह से आपके बच्चे को स्ट्रेस या फिर एंग्जायटी भी हो सकती है।
-
कमजोर हो सकती है इम्यूनिटी- इस तरह के खराब रूटीन को फॉलो करने की वजह से आपके बच्चे की इम्यूनिटी पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
-
मोटापा- आपको जानकर हैरानी होगी कि रात में देर तक जागने की वजह से बच्चे मोटापे की चपेट में भी आ सकते हैं। बढ़ता हुआ वेट कई गंभीर और जानलेवा बीमारी को आमंत्रित करने का काम कर सकता है।
-
नींद की कमी- समय रहते अपने बच्चे की इस आदत को सुधार लीजिए वरना रेगुलरली नींद की कमी की वजह से बच्चे के माइंड और बॉडी पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
-
कमजोर हो सकती है मेमोरी- अक्सर रात में देर तक जागने की वजह से आपके बच्चे की मेमोरी भी कमजोर हो सकती है।
Latest Health News