A
Hindi News हेल्थ Sawan 2021: सावन का व्रत रख रहे हैं तो इन 4 ड्रिंक्स का करें सेवन, नहीं होगी कमजोरी

Sawan 2021: सावन का व्रत रख रहे हैं तो इन 4 ड्रिंक्स का करें सेवन, नहीं होगी कमजोरी

अगर आपको व्रत के दौरान कमजोरी महसूस हो और आप कुछ खाने से परहेज करें। तो ऐसे में कुछ ड्रिंक्स पीने से आप उर्जावान महसूस करेंगे।

sawam somwar 2021 - India TV Hindi Image Source : INDIA TV सावन का व्रत रख रहे हैं तो इन 4 ड्रिंक्स का करें सेवन

सावन के महीने में खासकर सावन के सोमवार के दिन बड़ी संख्या में लोग उपवास रखते हैं और इनमें से भी ज्यादातर लोग नमक का सेवन नहीं करते या फिर सेंधा नमक से बनी चीजें ही खाते हैं। सावन सोमवार का व्रत या उपवास रखने वाले लोग आमतौर पर फलाहार करते हैं, दूध पी लेते हैं या बिना नमक से बनी चीजें ही खाते हैं। बहुत से लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं, जिसके कारण कमजोरी या थकान होना आम बात है। ऐसे में अगर आप व्रत में कुछ खाने से परहेज करते हैं, तो कुछ ड्रिंक्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इनका सेवन करने से आपको कमजोरी दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही इम्यूनिटी भी मजबूत होगी। 

नाभि में जलन-दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

सावन के व्रत में कमजरी दूर करने के लिए इन 4 ड्रिंक्स का करें सेवन 

संतरे का जूस 

इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ चेहरे पर निखार लाने के लिए संतरे के जूस को सबसे अच्छा माना जाता है। आप अगर नौ दिनों का व्रत रख रहे हैं, तो आपको रोजाना एक गिलास ऑरेंज जूस पी सकते हैं।  

नारियल पानी

Image Source : instagram/beltandcultनारियल पानी 

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए साधारण पानी की जगह नारियल पानी एक बेहतर विकल्प होता है। यह विटामिन ई से भरपूर होता है। खुद को हाइड्रेट और स्वस्थ रखने के लिए आप रोजाना नारियल पानी पी सकते हैं। 

लस्सी 

गर्मियों में लस्सी पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। खासकर जब आप व्रत में कुछ नहीं खाते, तो आपको लस्सी में चीनी डालकर जरूर इसे जरूर पीना चाहिए। 

खीरा-टमाटर का शर्बत 

व्रत में आप खीरे और टमाटर को बारीक काटकर दही में मिलाकर सेंधा नमक और बर्फ के साथ पी सकते हैं। खीरे में विटामिन ए, सी, और के होने के अलावा पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। वहीं, टमाटर में विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है।

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

डायबिटीज के मरीजों को इन 7 चीजों से करना चाहिए परहेज, वरना बढ़ सकता है शुगर लेवल

डाइट में इसलिए शामिल करना चाहिए 'सोया के पत्ते'

Monsoon Tips: मानसून में इन हरी सब्जियों को खाने ले बचे, हो सकता है इंफेक्शन

Latest Health News