सहजन का पानी के फायदे: ये मौसम सहजन का है और अगर इस मौसम में आपने इस सब्जी को नहीं खाया तो पछताते रह जाएंगे। क्योंकि ये एक ऐसी सब्जी है जिसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि शुगर कंट्रोल करने में मददगार हैं। इसके अलावा इस सब्जी की खास बात ये है कि इसमें फाइबर और रफेज की भी अच्छी मात्रा है जो कि पाचन क्रिया को तेज करने में मददगार है। साथ ये शरीर में इंसुलिन सेल्स को भी एक्टिवेट करते हैं जिससे शुगर पचाने में मदद मिलती है। इसलिए मौसम जाने से पहले आपको इस सब्जी का पानी पी लेना चाहिए।
डायबिटीज के मरीज पी लें सहजन का पानी
आपको करना ये है कि सहजन को उबाल लें और इसे मैश कर लें। इस पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक और जीरा पाउडर मिला लें। फिर इस पानी को छाल लें और पिएं। आपको ये काम हफ्ते में तीन दिन शाम को खाना खाने से पहले करना है। इसका असल आपको सुबह नजर आएगा जब आपका फास्टिंग शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा। कैसे, जानते हैं इस बारे में।
Image Source : socialsahjan ka pani for diabetes
सहजन का पानी पीने के फायदे
1. डायबिटीज में कब्ज कंट्रोल करता है
डायबिटीज में सहजन का पानी पीना कब्ज कंट्रोल करने में मददगार है। ये मल में थोक जोड़ता है और इस फल्श ऑउट करने में मदद करता है। इससे डायबिटीज में कब्ज की समस्या से बचाव होता है और शुगर कंट्रोल रहता है। साथ ही ये शरीर से टॉक्सिन्स को भी साफ करने में मददगार है।
2. शुगर मेटाबोलिज्म तेज करने में माहिर
अगर आपको शुगर कंट्रोल करना है तो आपको अपना मेटाबोलिक रेट बढ़ाना चाहिए जिसमें कि सहजन का पानी मददगार है। साथ ही ये पेनक्रियाज के काम काज में लेजी लाता है और शुगर मैनेज करने में मदद करता है। इससे शरीर में फास्टिंग शुगर कंट्रोल रहता है और फिर इस तरह ये डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है। तो, मौसम जाने से पहले इस सब्जी का फायदा उठा लें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News